[su_box title=”घंटो अस्पताल परिसर में किया तमाशा-दिमागी संतुलन बिगड़ने की आशंका” style=”glass” box_color=”#0a080a” title_color=”#3130fa” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f71f2c” color=”#1b201e” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #161111″]MIRROR MEDIA[/su_button] : धनबाद के कोविड-19 अस्पताल में इलाजरत कोरोना संक्रमित एक हवलदार का अचानक दिमागी संतुलन बिगड़ गया। जिसके बाद वह नियंत्रण से बाहर हो गया और अस्पताल परिसर में तमाशा करने लगा।
इस दौरान अस्पताल परिसर में डॉक्टर, नर्स और मरीज इधर-उधर भागने लगे। बताया जा रहा हैं कि वह गेट पर खड़ा हो गया और न किसी को आने दे रहा था और न जाने। उसने काफी देर तक ड्रामा किया। करीब एक घंटे तक गेट पर ही हवलदार जमा रहा। इस दौरान कोई अस्पताल से बाहर निकलने की भी कोशिश करता तो उसे हवलदार दाैड़ा देता।[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]
वहीं जब इसकी सूचना सरायढेला थाना को दी गई। तो पुलिस पहुंचकर काफी मशक्कत के बाद उसे काबू कर कोविड वार्ड के अंदर बेड पर सुलाया गया। इस दौरान हवलदार ने कई बार अस्पताल का दरवाजा तोड़ने की कोशिश की।
गौरतलब हैं कि दो दिन पहले ही हवलदार की कोरोना रिपोर्टर पॉजिटिव आई थी और उसके बाद हवलदार को सदर अस्पताल से केंद्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां उसका इलाज चल रहा है।