अनलॉक-3: दिल्ली में होटल खोलने पर मिली मंजूरी, फिलहाल बंद रहेंगे जिम

0
मिरर मीडिया: कोरोना वायरस के मद्देनज़र देश के कई इलाकों में होटल और बाजार बंद हैंl अब दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में आज दिल्ली में फिर से होटल खोलने को मंजूरी दे दी गई हैl हालांकि कहा गया है कि, जिम बंद रहेंगीl वहीं साप्ताहिक बाजार फिर से ट्रायल के आधार पर खुलेंगेl
गौरतलब है कि, केंद्र सरकार द्वारा अनलॉक-3 में छूट देने के बाद केजरीवाल सरकार का होटल और साप्ताहिक बाजार खोलने का प्रस्ताव उपराज्याल अनिल बैजल ने खारिज कर दिया थाl उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर उपराज्यपाल को अपना निर्णय वापस लेने के निर्देश देने का अनुरोध भी किया थाl
अमित शाह को लिखे पत्र में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा था कि दिल्ली में कोरोना के मामले लगातार कम हो रहे हैं, स्थिति नियंत्रण में हैl जबकि यूपी और कर्नाटक, जहां लगातार मामले बढ़ रहे हैं, वहां पर होटल और साप्ताहिक बाजार खुले हुए हैंlApproval Given To The Re-opening Of Hotels In Delhi ...बता दें कि दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट आथॉरिटी की बैठक में इस फैसलों पर मुहर लगाई गई है। जानकारी के मुताबिक, दिल्ली डिजास्टर मैनेजमेंट आथॉरिटी की बैठक बुधवार को हुई, इस बैठक में एलजी बैजल और सीएम अरविंद केजरीवाल समेत प्रशासन के आला अधिकारी मौजूद रहे। बताया जा रहा है कि, इस बैठक में दिल्ली में कोरोना संक्रमण के ताजा हालातों पर चर्चा और समीक्षा के बाद होटल, जिम और बाजार खोलने पर फैसला लिया गया है।
दरअसल दिल्ली सरकार शहर में होटल, जिम और साप्ताहिक बाजार खोलने के पक्ष में पहले भी थीl पिछले महीने सीएम केजरीवला ने इसकी घोषणा भी की थी, लेकिन उपराज्यपाल ने दिल्ली सरकार का फैसला पलट दिया थाl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here