अफगानिस्तान में प्रताड़ित हिंदुओं और सिखों को भारत एवं अमेरिका से मिला समर्थन

0
मिरर मीडिया: अफगानिस्तान के हिंदू और सिख अल्पसंख्यकों को न केवल भारत में, बल्कि अमेरिका में भी समर्थन मिला हैl हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स में कांग्रेस की जैकी स्पीयर  द्वारा सात अन्य लोगों द्वारा एक प्रस्ताव पेश किया गया, जो कि अफगानिस्तान में उत्पीड़ित धार्मिक समुदायों को फिर से संगठित करना चाहते हैंl बीते 3 दशकों में यहां इनकी संख्या 7 लाख से घटकर महज़ 700 पर आ गई हैl
जैकी स्पीयर का कहना है कि, अफगानिस्तान में सिख और हिंदूओं पर निशाना बना कर हमला किया जा रहा है, जिसके चलते बीते 3 दशकों में यहां इन अल्पसंख्यकों की 99 प्रतिशत जनसंख्या को पलायन करना पड़ा हैl सिख और हिंदू अफगानिस्तान में अल्पसंख्यक से इतने कम हो गए हैं कि, उन्हें लुप्तप्राय अल्पसंख्यक माना जा सकता हैl इसमें कहा गया है कि, सिक्खों का इतिहास 500 साल पुराना हैl वहीं अफगानिस्तान में उनकी संख्या मात्र 600 रह गई हैl 1970 के दशक में इन समुदायों की जनसंख्या लगभग 7,00,000 थीl जो अब घटकर महज 700 हो गई हैl
बता दें कि, भारत सरकार ने जुलाई में इन भयभीत समुदाय के लिए वीजा में तेजी लाई, यह अफगानिस्तान के सिख और हिंदू समुदायों को आतंकवादियों के हाथों विनाश से बचाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैl भारत सरकार ने 23 जुलाई को कहा था कि अफगान हिंदुओं और सिखों को भारत की यात्रा करने के लिए वीजा प्रदान करने के अलावा सरकार भारतीय नागरिकता के लिए उनके अनुरोध को भी देख रही हैl
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव के अनुसार केंद्र सरकार को इन समुदायों से अनुरोध प्राप्त हुए थे कि वे भारत में आना चाहते हैं और यहां बसना चाहते हैंl उन्होंने कहा की कोरोना वायरस संक्रमण महामारी के बावजूद हम अनुरोधों को सुविधाजनक बना रहे हैंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here