मिरर मीडिया: मामला 23 अगस्त का है जब फिल्म अभिनेता डायरेक्टर महेश मांजरेकर के पास एक फोन आता है फोन करने वाला शख्स अपने को अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम का आदमी बताता है और महेश मांजरेकर को धमकी देकर 35 करोड़ की फिरौती मांगता हैl
इस घटना के बाद अभिनेता महेश मांजरेकर ने मुंबई के दादर पुलिस स्टेशन में अंडरवर्ल्ड की तरफ से आए इस फोन की शिकायत दर्ज कराई इसके बाद यह मामला मुंबई पुलिस के एक्सटॉर्शन सेल को सौंपा गया और जब इस मामले की तहकीकात की गई और कॉल डिटेल से पता लगाया गया तो पुलिस ने उस शख्स को गिरफ्तार कर लिया जो अबू सलेम का आदमी बताकर अभिनेता महेश मांजरेकर को धमकी देकर 35 करोड़ की रकम मांग रहा थाl
बता दें कि, इस मामले में दादर पुलिस स्टेशन में केस दर्ज हुआ है। एंटी एक्सटॉर्शन सेल ने 32 वर्षीय एक शख्स को रत्नागिरी से पकड़ा है। महेश मांजरेकर को धमकी देने और 35 करोड़ की फिरौती मांगने वाले इस आरोपी को आज कोर्ट में पेश किया गया और कोर्ट ने दो सितबंर तक इस आरोपी को पुलिस रिमांड में भेज दिया हैl मांजरेकर को जिस नंबर से फोन आया वह इसी शख्स के नाम पर रजिस्टर था। फिलहाल, पुलिस की टीम इस मामले की जांच कर रही कि क्या वाकई इस शख्स का संबंध अबू सलेम से है या यह उसके नाम पर फर्जी ढंग से पैसे वसूलने का काम कर रहा था।इस मामले में अभिनेता महेश मांजरेकर ने कहा, मुझे कुछ मैसेज आया था, उसने मुझसे पैसे मांगे, फिर मैंने पुलिस को इन्हें दे दिया और अब पुलिस ने उसे पकड लिया है। उसके अलावा मुझे कुछ हुआ नही। शायद वो मूर्ख था कि उसने मुझ लोकल फोन से मैसेज किया। महेश मांजरेकर केवल अभिनेता ही नहीं बल्कि निर्देशक, लेखक और निर्माता भी हैं।