[su_box title=”प्रेस बयान जारी कर कहा है कि मैं सुशांत का कानूनी रूप से वारिस हूं” style=”soft” box_color=”#f3a91f” title_color=”#0a0908″ radius=”0″][/su_box]
MIRROR MEDIA : बॉलीवुड में बिहार के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत मामले की जांच सीबीआई को सौंपे जाने के बाद सुशांत के पिता केके सिंह ने बेटे की संपत्ति पर अपना दावा जताया हैl इस बाबत सुशांत के पिता केके सिंह ने प्रेस बयान जारी करते हुए कहा है कि मैं सुशांत का कानूनी रूप से वारिस हूंl प्राप्त जानकारी के अनुसार सुशांत के पिता ने बयान प्रेस को जारी किए गए नोट में लिखा है कि सुशांत ने अपनी जिंदगी में जिन वकीलों, सीए और प्रोफेशनल को रखा था, उनकी सेवाएं ले रखीं थीं, कानूनी वारिस होने के चलते अब उनकी सेवाएं सुशांत की मौत के बाद समाप्त करता हूंl[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]वहीं केके सिंह ने कहा कि अब बिना मेरी सहमित के कोई भी वकील, सीए या अन्य को सुशांत की संपत्ति पर रिप्रजेंट करने के हक नहीं होगाl मालूम हो कि हाल में ही कुछ वकील मीडिया में आये थे और उन्हांने सुशांत द्वारा वकील रखने का दावा किया थाl इन लोगों ने खुद और सुशांत के बीच हुई कुछ बातें कही थींl इस तरह की बातों का खुलासा इंडियन एविडेंस एक्ट 1872 के सेक्शन 126 और बार काउंसिल ऑफ इंडिया रुल्स के तहत वर्जित हैंl[/su_expand]
[su_box title=”सुशांत के पिता ने प्रेस नोट जारी कर इन लोगों को किया अधिकृत” style=”soft” box_color=”#f3a91f” title_color=”#0a0908″ radius=”0″][/su_box]
[su_dropcap size=”2″]प्रेस[/su_dropcap] नोट में सुशांत के पिता ने लिखा है, ‘मैं यह भी साफ कर देता हूं कि मैं और मेरी बेटियों ने एसकेवी लॉ ऑफिसेज, कमर्शियल, वरुण सिंह को बतौर वकील के रूप में अधिकृत किया हैl साथ ही सीनियर वकील विकास सिंह मेरे परिवार को रिप्रजेंट करने के लिए अधिकृत हैंl कोई दूसरा व्यक्ति जो परिवार का दावा कर रहा है, उन्हें मेरी सहमति नहीं हैl