अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी ऐप टिक टॉक बैन करने का लिया फैसला

0

[su_box title=”भारत पहले ही टिक टॉक सहित 59 चीनी ऐप कर चूका है बैन” style=”glass” box_color=”#afe333″ title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]

[su_button target=”blank” style=”3d” background=”#e84839″ color=”#ffffff” size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#f41a1a” text_shadow=”34px 32px 21px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: चीन से बेहद नाराज चल रहे अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप कई बार चीन पर आक्रामक होते दिखे, तो कई बार खुले तौर पर निशाना साधा और वायरस फैलाने के लिए सीधा उसी को जिम्मेदार ठहराया हैl इसी बीच फिर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीन पर कड़ी कार्रवाई करते हुए टिक टॉक को बैन करने का फैसला कर लिया हैl ट्रंप ने कहा कि एक एग्जीक्यूटिव ऑर्डर के साथ 24 घंटे में अमेरिका में टिक टॉक पर प्रतिबंध लगाया जाएगाl

इसे भी पढ़े

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

इससे पहले डोनाल्ड ट्रंप ने बताया था कि अमेरिका में भी टिक टॉक पर बैन लगाया जा सकता हैl ट्रंप ने कहा था, ‘हमारा प्रशासन भी टिक टॉक पर एक्शन लेने के लिए इसका मूल्यांकन कर रहा हैl एक प्रचलित चीनी वीडियो ऐप अब राष्ट्रीय सुरक्षा और सेंसरशिप के मुद्दे का एक स्रोत बन गई हैl ट्रंप ने रिपोर्टर्स से बात करते हुए कहा था कि[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”icon: book” less_icon=”icon: hand-o-up”]हम टिक टॉक को देख रहे हैंl हम इसे बैन भी कर सकते हैंl हम कुछ और भी कर सकते हैंl हमारे पास कई दूसरे विकल्प भी हैंl बहुत सारी चीजें हो रही हैंl इसलिए हम देखेंगे कि क्या हो सकता हैl वहीँ इसके इतर टिक टॉक ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा था, ‘हम अटकलबाजी और अफवाहों पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते, हम टिक टॉक की लंबी कामयाबी में विश्वास रखते हैंl गौरतलब है कि बाइटडांस ने 2017 में टिक टॉक लॉन्च की थीl बहुत कम समय में ये युवाओं के बीच प्रचलित हो गईl भारत में पहले ही टिक टॉक को बैन कर दिया गया हैl[/su_expand]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here