अमेरिकी कंपनी Google ने चीन से जुड़े 2,500 से अधिक यूट्यूब चैनलों को हटाया

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”42px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : सोशल मीडिया पर ज्यादातर चीनी एप्स ही दीखते हैं और अभी कुछ दिनों पहले की बात करे तो चीनी एप्स पर भारत ने प्रतिबंध लगाया है क्योंकि ये निम्न एप्स सुरक्षा मानकों पर खरे नहीं उतरता हैl इसी कड़ी में अमेरिका ने भी चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाना शुरू कर दिया है सूत्रों कि माने तो अमेरिका ने TIKTOK पर प्रतिबंध लगा चूका हैl वहीँ चीन के खिलाफ कार्रवाई करने वालों में अब अमेरिकी कंपनी Google भी शामिल हो गई हैl गूगल ने चीन से जुड़े 2,500 से अधिक यूट्यूब चैनलों को हटा दिया हैl

इसे भी पढ़े…

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

[su_dropcap]प्राप्त[/su_dropcap] जानकारी के अनुसार कंपनी की तरफ से कहा गया है कि संबंधित चैनलों को भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म YouTube से हटाया गया हैl गूगल के मुताबिक, इन यूट्यूब चैनलों को अप्रैल और जून के बीच हटाया गयाl ऐसा चीन से जुड़े इन्फ्लुएंस ऑपरेशंस के लिए चल रही उसकी जांच के तहत किया गया हैl [su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]एल्फाबेट के स्वामित्व वाली गूगल ने कहा कि हटाये गए चैनलों पर आमतौर पर स्पैमी, गैर-राजनीतिक कॉन्टेंट पोस्ट किया जा रहा था, लेकिन कुछ वीडियो राजनीति से जुड़े थेl हालांकि अमेरिकी कंपनी ने इन चैनलों के नाम का खुलासा नहीं किया, लेकिन यह जरूर बताया कि ट्विटर और सोशल मीडिया एनालिटिक्स कंपनी ग्राफिका ने भी इसी तरह की गतिविधियां रिपोर्ट की थींl चीन ने गूगल की इस कार्रवाई पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी हैl[/su_expand]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here