अयोध्या की पावन धरा पर राम मंदिर का शिलान्‍यास, जमशेदपुर में उत्‍सव, कही बंटी मिठाइयां तो कही पूजा-अर्चना

0

जमशेदपुर : अयोध्या की पावन धरा पर अब मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान राम मंदिर के दर्शन करने का मौका राम भक्तों को मिलेगा। रामजन्मभूमि में भूमि पूजन के साथ लोगों का इंतज़ार अब खत्म हुआ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंदिर की आधारशिला रखे जाने के साथ ही अयोध्या नगरी, पूरे देश समेत जमशेदपुर भी राम नाम के जयकारे से गूंज उठा। हर्ष भरे माहौल में किसी ने पूजा-अर्चना की तो किसी ने सड़कों पर लोगों के बीच मिठाइयां बांट कर अपने उल्लास का इजहार किया।

अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पूजन के शुभ अवसर पर भाजपा जिला कमेटी के निर्देश के अनुसार भाजमो उलीडीह मंडल व मानगो मंडल के संयुक्त तत्वाधान में प्रभु श्री राम का पूजा अर्चना किया गया। इस कार्यक्रम के तहत भाजपा द्वारा आज के दिन को उत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। भाजमो उलीडीह मंडल  व मानगो मंडल के कार्यकर्ताओं ने दीप जलाकर और हनुमान चालीसा का पाठ कर श्री राम नाम का स्मरण किया और लड्डू वितरण कर सभी को बधाई व शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में मुख्य रूप से भाजपा पश्चिमी विधानसभा सहसंयोजक प्रवीण सिंह, उलीडीह मंडल संयोजक धर्मेंद्र प्रसाद, मानगो मंडल संयोजक संतोष भगत, आकाश शाह, जीतू पांडे, राजेश कुमार व अन्य मौजूद रहें।

वही राममय माहौल में कदमा शास्त्री नगर इलाके में कांग्रेसी नेता धर्मेंद्र सोनकर के नेतृत्व में लोगों ने खुशियां मनाई।  राम मंदिर की भूमि पूजन को लेकर कांग्रेस नेता की ओर से हवन और पूजन का आयोजन भी किया गया। इस दौरान जश्न के तहत जुलूस भी निकाला जमकर नारेबाजी की गई। सभी ने जय श्रीराम के नारे लगाए और लोगों के बीच सड़कों पर निकल कर लड्डू का वितरण भी किया।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here