मिरर मीडिया: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज अयोध्या में राम मंदिर की नींव रख दी हैl अयोध्या में भगवान राम के भव्य मंदिर के लिए आज पीएम मोदी ने भूमि पूजन कियाl भूमि पूजन के दौरान पीएम मोदी ने राम मंदिर के निर्माण के लिए आधारशिला रखीl इस दौरान पीएम मोदी ने नींव की ईंट पर सीमेंट लगाने के लिए चांदी की कन्नी का इस्तेमाल कियाl रामलला को हरे और भगवा रंग के वस्त्र पहनाए गए हैंl इन वस्त्रों पर 9 तरह के रत्नों को लगाया गया हैl
वहीँ पीएम मोदी के भूमि पूजन करने के साथ ही पूरा देश ‘जय श्रीराम’ के नारों से गूंज उठाl करीब 500 साल से जिन लम्हों का इंतजार था, वो लम्हा आज अवधनगरी में फलीभूत हो गयाl बेहद शुभ मुहूर्त में राम मंदिर का भूमि पूजन संपन्न हुआl साथ ही मंदिर निर्माण का शुभारंभ हो गयाl प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम जन्मभूमि मंदिर की नींव में नौ शिलाएं रखींl भूमि पूजन का शुभ मुहूर्त 12 बजकर 44 मिनट पर थाl यजमान के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भूमि पूजन स्थल पर एक ओर बैठ चुके थे. प्रकांड विद्वानों ने मंत्रोच्चार शुरू कियाl भूमिपूजन के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत मौजूद थेl सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन भी पूजा में शामिल थींlबता दें कि, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 11 बजे के करीब अयोध्या आए और हनुमानगढ़ी मंदिर आकर पूजा अर्चना की। पीएम मोदी करीब दस मिनट तक मंदिर परिसर में रहेl इसके बाद पीएम मोदी राम जन्मभूमि के लिए रवाना हो गएl मोदी वर्ष 1991 में एकता यात्रा के दौरान अयोध्या आए थे उसके बाद वह कभी अयोध्या नहीं आए। अब 29 साल बाद प्रधानमंत्री के रूप में राम मंदिर की आधारशिला रखने अयोध्या आएl