रांची: अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन के अवसर पर काकें प्रखंड के अरसंडे पंचायत में 5 अगस्त को दीपोत्सव मनाया जाएगा ।
इस दिन पंचायत के प्रमुख मंदिरों को दीपों से सजाया जाएगा। लोग घरों में दीपक सजाएंगे इसे लेकर पंचायत सचिवालय स्वयंसेवक संघ के प्रदेश अध्यक्ष सह समाजसेवी चंद्रदीप कुमार के नेतृत्व में क्षेत्र के युवाओं एवं गणमान्य व्यक्तियों के साथ बैठक हुई।
भूमि पूजन के मौकों पर घरों में दीप जलाने पर रामभजन करने का निर्णय लिया गया। मौके पर डॉ शंभु प्रसाद सिंह, उप प्रमुख मुकेश साहू, मनोज रजक, अमीत साह ,तारकेशवर , भोला डे , संटू, राजू नायक, सुजीत कृष्णा, रिंकू यादव ,विकास, , नीरज यादव, संदीप सिंह, धनंजय सिंह, धाधू सहित अन्य उपस्थित थे।