[su_box title=”दो विमानों की टक्कर में 7 लोगों की मौत” style=”glass” box_color=”#afe333″ title_color=”#0f0c0c” radius=”17″][/su_box]
[su_button target=”blank” style=”3d” background=”#e84839″ color=”#ffffff” size=”1″ radius=”0″ icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/04/mirrorlogo2.jpg” icon_color=”#f41a1a” text_shadow=”13px 12px 21px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button]: अलास्का में दो विमानों की टक्कर में 7 लोगों की मौत की खबर हैl जानकारी है कि दोनों विमानों के सवार सभी लोगों के इस दुर्घटना में मौत हो गई हैl आसमान में हुए इस टक्कर में अमेरिका के एक नेता की भी मौत होने की खबर हैl सूत्रों कि माने तो दुर्घटना में मारे गए स्टेट रिप्रेजेंटेटिव गैरी नॉप हादसे के समय खुद ही विमान उड़ा रहे थे। वह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के सदस्य थे। हादसे में मारे गए रिपब्लिकन नेता गैरी नॉप अलास्का के हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स के सदस्य थे। जबकि दूसरे विमान में कुछ पर्यटक सवार थे।रिपोर्ट के मुताबिक यह टक्कर एक इंजन वाले विमान Havilland DHC-2 Beaver और Piper-PA12 के बीच हुई। वह Piper-PA12 प्लेन उड़ा रहे थे और विमान में अकेले ही सवार थे। वहीं, दूसरे विमान में साउथ कैरोलाइना के 4 टूरिस्ट, कंसास का एक गाइड और एक पाइलट सवार था।