आईसीसी का ऐलान, 2021 में भारत में आयोजन होगा टी20 विश्व कप

0
मिरर मीडिया: ऑस्ट्रेलिया में होने वाला 2020 टी20 वर्ल्ड कप स्थगित होने के बाद ये सवाल था कि अगले साल होने वाला टी20 वर्ल्ड कप किस देश में आयोजित होगा? अब इस सवाल का जवाब मिल गया हैl शुक्रवार को हुई आईसीसी की बैठक में 2021 टी20 वर्ल्ड कप भारत में ही आयोजित करने का फैसला लिया गया हैl
वहीं 2022 टी20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया में आयोजित किया जाएगाl वहीं 2023 वनडे वर्ल्ड कप तय कार्यक्रम के मुताबिक भारत में ही आयोजित होगाl आईसीसी की इस बैठक में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख भी शामिल थेl
बता दें कि, इस साल 18 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी वर्ल्ड टी20 का आयोजन किया जाना था, लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया, जिससे आईपीएल के आयोजन को लेकर रास्ता साफ हुआ जो USA में 19 सितंबर से शुरू होगीl बीसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की बोर्ड बैठक के दौरान वर्चुअल मंच पर ये फैसला हुआl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here