आकाश ज्योति संस्था की ओर से महिलाओं को कानूनी सलाह

0

गाँव के मुखिया ने अधिवक्ता (बी.एच.यू.) के चेम्बर का उदघाटन किया

महिलाओं के साथ होने वाली उत्पीड़न, अत्याचार आदि पर निशुल्क सालह दी जाएगी

रांची/ कांके:  बाढु पंचायत के बुकरू में निशा कुमारी, अधिवक्ता (बी.एच.यू.) के चेम्बर का उदघाटन गांव के मुखिया रामेश्वर महली के द्वारा किया गया ।

उन्होंने कहा कि आज बहुत ही गर्व कि बात है इस क्षेत्र में एक अच्छे महिला वकील की कमी थी जो आपने पुरा कर दिया।

जिससे लोगो को जागरूक करने में सुविधा होगी। वहीं निशा ने कही यहां महिलाओं के साथ होने वाली उत्पीड़न, अत्याचार आदि पर आकाश ज्योति संस्था के माध्यम से प्रत्येक रविवार को पूर्वाह्न् 10 – 1 बजे तक नि:शुल्क सलाह दी जाएगी । इसके अलावे अन्य समस्याओं का भी समाधान किया जाएगा।
मौके पर संस्था के अध्यक्ष- मुमताज अहमद, सचिव- आशा देवी, अधिवक्ता- दशरथ, डॉ नसीम, राम भगत, अर्जुन, विनोद राम, आदि लोग डिस्टेंस कायम करते हुए शामिल हुए ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here