जमशेदपुर : आज यानी 5 अगस्त को रामजन्म भूमि अयोध्या मेंं पवित्र राम मंंदिर की नींव रखी जाएगी। जिसको लेकर देश सहित पूरे जमशेदपुर में खुशी की लहर है। लेकिन कोरोना संक्रमण के फैलाव को देखते हुए जमशेदपुर में राम मंदिर निर्माण के दौरान किसी तरह के आयोजन या विरोध पर पाबंदी लगा दी गई है।
जमशेदपुर एसडीओ चंदन कुमार द्वारा आदेश जारी करते हुए कहा गया है कि प्राप्त सूचना के अनुसार 5 अगस्त को अयोध्या में राम मंदिर बनाने के लिए भूमि पूजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है। इस अवसर पर जमशेदपुर के कई चौक चौराहे, सार्वजनिक स्थलों पर कुछ संस्थाओं व्यक्तियों द्वारा दिये जलाने धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन करने या उसका विरोध करने की सूचना है। इस क्रम में इन स्थानों पर भीड़ इकट्ठा होने से लोग जाम की नियमों एवं सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों के उल्लंघन की प्रबल संभावना है।
गृह मंत्रालय भारत सरकार के आदेश के आलोक में मुख्य सचिव झारखंड सरकार द्वारा इस राज्य में 30 अगस्त तक लफ्जों की अवधि को विस्तार किया गया है। पूर्व नहीं गृह मंत्रालय भारत सरकार तथा मुख्य सचिव झारखंड सरकार के आदेश के आलोक में साेशल, पॉलीटिकल, स्पोट्स, इंटरटेनमेंट, एकेडमिक, कल्चरल रिलीजियस फंक्शन व अन्य भीड़भाड़ वाले कार्यक्रम पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया गया है। इसका शत-प्रतिशत अनुपालन किए जाने की स्थिति में
कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव में अत्यधिक वृद्धि होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है। एसडीओ ने आगाह किया है अगर किसी भी समूह संस्थान व्यक्तियों द्वारा कर चौक चौराहों सार्वजनिक स्थल पर कोई धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है या विरोध प्रदर्शन किया जाता है। जिससे उनकी नियमों का उल्लंघन होता है संस्थान व्यक्तियों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 धारा 295 धारा 296 आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 धारा 51 तथा सुसंगत धाराओं के तहत कठोरतम कार्यवाही की जाएगी।