आज चलाया गया कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्ट अभियान, 30 स्थानों पर लगा कैंप

0

जमशेदपुर : शहर में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए जांच की रफ्तार तेज की गयी है। राज्य सरकार के निर्देश के अनुसार मंगलवार को व्यापक कोविड-19 रैपिड एंटीजन टेस्ट अभियान चलाया जा रहा है। जिला प्रशासन ने शहर के 30 स्थानों पर कैंप लगवाया, जहां करीब 10,000 लोगों की (रैपिड एंटीजन टेस्ट) जांच करने का लक्ष्य है। तय लक्ष्य 10000 लोगों की जांच पूरी होने पर बुधवार को भी जांच अभियान चलाया जाएगा।

उपायुक्‍त सूरज कुमार द्वारा जारी आदेश अनुसार जिले में व्यापक स्तर पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। वही इस अभियान के पर्यवेक्षण के लिए  इंसिडेंट कमांडर प्र‍तिनियुक्‍‍‍त किए ग है। स्पेशल रै‍पिड एंटीजन टेस्‍ट को लेकर उपायुक्त द्वारा प्रतिनियुक्त टीम को सैंपल कलेक्शन में स्वास्थ विभाग के दिशा निर्देशों का शत प्रतिशत अनुपालन का निर्देश दिया गया है और सैंपल कलेक्शन के समय ही पॉजिटिव और निगेटिव के डाटा एंट्री का निर्देश दिया गया है।

जांंच में कुछ लोग पॉजिटिव आए ज्यादा लोग निगेटिव आ रहे हैं। वहींं उपायुक्त ने कहा कि अब तक जो केस आए हैं, उसमें 85 फीसद पॉजिटिव ऐसे थे, जिनमें कोरोना के लक्षण नहीं थे। ऐसे में घबराएं नहीं, सावधानी बरतें। यदि आपके घर में बुजुर्ग हैं और उनमें कोई भी लक्षण है, तो देर ना करें, तत्काल जांच कराएं। निश्चित दूरी रखते हुए उनका ख्याल रखें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here