जमशेदपुर : केयू के संविदा आधारित शिक्षक पिछले छह माह के बकाया वेतन को लेकर आज से ऑनलाइन क्लास नहीं लेंगें। विवि के रोज नए निर्देशों को लेकर सभी संविदा शिक्षकों ने सामूहिक रूप से आज से हड़ताल पर रहने का फैसला किया है। कोल्हान विश्वविद्यालय संविदा आधारित शिक्षक संघ के अध्यक्ष राकेश कुमार पांडेय का कहना है कि विश्वविद्यालय के रवैया से खफा होकर विश्वविद्यालय के घंटी आधारित शिक्षक शुक्रवार से ऑनलाइन क्लास नहीं लेंगे। उन्होंने कहा कि एक तो हमें छह माह से मानदेय नहीं मिला है, ऊपर से विश्वविद्यालय द्वारा रोज नये आदेश देकर बिल को लौटा दिया जा रहा है।
जब लॉकडाउन से पहले एचओडी और प्रिंसिपल के साइन को मानकर पेमेंट होता था तो अब उनके साइन होने के बाद भी विपत्र क्यों लौटा दिया जा रहा। अभी कहा जा रहा कि आप ऑनलाइन क्लास जो लेते हैं, उसका स्क्रीन सॉट लगाकर भेजो। अब एक दिन में चार क्लास तो किसी का महीने में कम से कम 70 क्लास का 70 पेज ङ्क्षप्रट कर विपत्र के साथ लगाना पड़ेगा। यह बेतुका लगता है। विश्वविद्यालय के द्वारा की जा रही इस मानसिक प्रताडऩा से सभी शिक्षक आहत हैं। कर्ज लेकर नेट पैक भरवा-भरवा क्लास लेने वाले शिक्षक को पैसा देने में मनमानी करने और मानसिक प्रताडऩा कर परेशान करना विश्वविद्यालय को बंद करना होगा। जब तक विश्वविद्यालय अपना मत स्पष्ट नहीं करेगा शिक्षक क्लास नहीं लेंगे।