[su_note note_color=”#131310″ text_color=”#97f956″ radius=”5″]परिचालन के दौरान पालन करने होंगे ये सख्त नियम[/su_note]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#d907ce” color=”#161601″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button]: आज से बिहार की सड़कों पर फिर से बसें दौड़ना शुरू हो जाएगीl लॉकडाउन के लम्बे अरसे के बाद बिहार में बसों का परिचालन मंगलवार से शुरू हो जाएगाl इस सन्दर्भ में सोमवार को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में हुई क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में इसका निर्णय लिया गयाl बैठक के बाद राज्य के परिवहन सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने बताया कि इस संबंध में सार्वजनिक परिवहन व्यवस्था को सुचारू रूप से लागू कराने के लिए सभी जिलाधिकारियों, एसएसपी और एसपी को निर्देश दिया हैl
गौरतलब है कि बिहार में लागू अनलॉक-3 के क्रम में सार्वजनिक परिवहन (ऑटो, टैक्सी, कैब को छोड़कर) पर रोक थीl लेकिन क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 25 अगस्त से राज्य में बसों और अन्य सार्वजनिक परिवहन वाहनों का परिचालन कोविड-19 के तहत निर्धारित प्रावधानों के अनुसार किया जाएगाl इस बाबत लिए गए निर्णय के अनुसार बसों के परिचालन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, ड्राइवर से लेकर, कंडक्टर और बस में सफर करने वाले सभी यात्रियों को मास्क पहनना अनिवार्य होगाl हालांकि इस दौरान ट्रांसपोर्टरों को कोरोना संक्रमण के तहत बसों के परिचालन के लिए निर्धारित दिशा-निर्देशों को सख्ती से पालन करने का निर्देश दियाl ऐसा नहीं करने पर संबंधित बस संचालक/मालिक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी और बस का परमिट भी रद्द किया जा सकता हैl
[su_note note_color=”#131310″ text_color=”#97f956″ radius=”5″]वाहनों के लिए जरुरी दिशा निर्देश[/su_note]
[su_dropcap size=”2″]बसों[/su_dropcap]के परिचालन के दौरान वाहन को प्रतिदिन धुलवाने, साफ-सुथरा रखने और समय-समय पर हर ट्रिप के बाद सैनिटाइज कराना होगाl ड्राइवर और कंडक्टर को साफ-सुथरे कपड़े का मास्क, ग्लव्स पहनने का निर्देशl वाहनों के अंदर और बाहर कोविड-19 के संक्रमण से बचावों के उपायों संबंधी पोस्टर/स्टिकर लगवाएंl साथ ही जिला प्रशासन द्वारा उपलब्ध कराए गए पैम्पलेट का यात्रियों के बीच आवश्यक रूप से वितरण कराना होगाl वाहनों के अंदर चढ़ने, उतरने के समय सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाएगाl वाहनों में निर्धारित सीट के अतिरिक्त एक भी यात्री को नहीं बिठाया जाएगाl इसकी स्पष्ट हिदायत ड्राइवर और कंडक्टर को देंगेl वाहनों में सैनिटाइजर की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगेl इसके इतर वाहन चालक और कंडक्टर द्वारा वाहनों में चढ़ने से पूर्व यात्री को हाथ साफ करने के लिए सैनिटाइजर उपलब्ध कराएंगेl प्रत्येक ट्रिप समाप्त होने के बाद बस की फिर से सफाई आवश्यक होगीl वाहनों के अंदर चढ़ने, उतरने के समय यात्रियों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करांएगेl
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]