[su_box title=”आतंकी सबील अहमद को गिरफ्तार कर सऊदी से लाया गया भारत-कई युवाओं को गुमराह कर आतंकी बनाने का आरोप” style=”glass” box_color=”#0a080a” title_color=”#3130fa” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#110f0f” color=”#e9700b” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button]: केन्द्रीय जांच एजेंसी NIA ने आतंकी डॉ. सबील अहमद को गिरफ्तार कर लिया हैl आपको बता दें कि डॉ. सबील अहमद आतंकी जीशान अली का साला हैl आतंकी जीशान अली झारखंड के जमशेदपुर स्थित मानगो मूल का रहने वाला है जिसे साल 2017 में दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम ने गिरफ्तार किया थाl प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ सबील अहमद आतंकी संगठन अलकायदा इंडियन सब कॉर्डिनेंस का आतंकी और इंग्लैंड के ग्लासगो एयरपोर्ट पर हमला करने का आरोपी हैl हालांकि आतंकी को केन्द्रीय जांच एजेंसी ने औपचारिक तौर उसको गिरफ्तार कर अब पूछताछ में जुट गई हैl
सूत्रों कि माने तो सबील अहमद और उसके आतंकी कनेक्शन के बारे में स्पेशल सेल सहित अन्य एजेंसियों को जानकारी मिली थीl इसलिए भारत के विशेष खुफिया विभाग के अधिकारियों द्वारा सउदी अरब से दिल्ली लाने के बाद सबसे पहले उसे एनआईए को सौंप दिया गयाl एनआईए की टीम उसे दिल्ली एयरपोर्ट से लेकर सीजीओ कॉम्प्लेक्स स्थित मुख्यालय में रखकर उससे विस्तार से पूछताछ कर रही हैl
[su_box title=”यूपी बिहार के युवाओं को गुमराह कर शामिल करता तह आतंकी गैंग में” style=”glass” box_color=”#0a080a” title_color=”#3130fa” radius=”0″][/su_box]
[su_dropcap size=”2″]सूत्रों[/su_dropcap] के मुताबिक दोनों आतंकी जीजा-साला ने आपस में मिलकर यूपी , बिहार , झारंखड के छोटे -छोटे गांव -कस्बों में रहने वाले युवाओं को बरगला कर अपने आतंकी गैंग में शामिल करने लगाl ये दोनों सउदी अरब में रहकर वहीं से कई युवाओं को जेहादी ज्ञान बांटने लगा जिससे कई आतंकियों को उसने तैयार कर लिया थाl एनआईए के सूत्रों के मुताबिक आतंकी डॉ सबील ने कई युवाओं को आतंकी ट्रेनिंग लेने के लिए पाकिस्तान भेजा थाl साल 2010-11 के दौरान सबील अहमद बेंगलुरु से वापस सउदी अरब चला गया और आतंकी संगठन लश्कर और अलकायदा के बड़े गुर्गों के संपर्क में आयाl उसके बाद वहीं से रहकर वो लगातार भारत देश के अंदर आतंकी वारदात को अंजाम देता रहा जिसके बाद भारत की जांच एजेंसियां लगातार उस आतंकी को तलाश हैl