आदित्यपुर में सनकी युवक ने लगाई अपने ही घर में आग, लाखों का सामान जलाकर किया खाक

0

जमशेदपुर : आदित्यपुर के आरआईटी थाना क्षेत्र के रोड नंबर आठ में एक युवक ने अपने ही घर में आग लगाकर लाखों के सामान को जला कर खाक कर दिया। स्थानीय निवासी युवक की इस हरकत से हतप्रभ है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों ने अग्निशमन विभाग में फ़ोन कर दमकल को बुलाया। वही आरआईटी थाना पुलिस को भी इसकी सूचना दी गयी। जिसके बाद दमकल कर्मियों ने घटनास्‍थल पर पहुंच कर आग को बुझाया। वही पुलिस अपनी तहकीकात कर रही है।

बताया जा रहा है कि युवक अपनी मां के साथ आदित्यपुर आरआईटी थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 29 का निवासी है। अक्सर वह अपनी मां के साथ झगड़ा और गाली-गलौज करता रहता था। वह नशा का भी आदि था। युवक की मां ने बताया कि आज भी उसने नशे की हालत में झगड़ा कर घर के सभी सामान को घर से बाहर फेंक दिया। उसके बाद सभी सामान में आग लगा दिया। इस बीच लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गयी। लेकिन गनीमत रही कि जान-माल को कोई हानि नहीं पहुंची।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here