आपकी सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का प्रथम कवच …हेमन्त सोरेन

0

मिरर मीडिया रांची:मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि हर दिन हम कोरोना से संघर्ष में आगे बढ़ते दिख रहे हैं। कल सिर्फ रांची जिला में 10 हजार से अधिक टेस्ट किया गया। अब सरकार का ध्यान अधिक से अधिक टेस्टिंग, कांटेक्ट ट्रेसिंग एवं क्वॉरंटीन की सुविधाएं व अस्पतालों में बेड बढ़ाने पर है। राज्य सरकार आपकी सेवा के प्रति पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। आप सब की भी ज़िम्मेदारी है कि घर से बिना मास्क पहनें बाहर नहीं निकलें। कोरोना के लक्षण दिखने पर तुरंत नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जायें। याद रखें। आपकी सतर्कता ही कोरोना से सुरक्षा का प्रथम कवच है।मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी को उनकी जयंती पर नमन किया। मुख्यमंत्री ने कहा देश में सूचना और संचार क्रांति का आधार रखने वाले स्वर्गीय राजीव गांधी को सदैव याद किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here