जमशेदपुर : आज़ादी का पर्व करीब है। जिसको लेकर बिष्टुपुर स्थित गोपाल मैदान में स्वतंत्रता दिवस के परेड का पूर्वाभ्यास व अन्य तैयारियां शुरू दी गई है। 74 वें स्वतंत्रता दिवस के परेड का पूर्वाभ्यास गोपाल मैदान बिष्टुपुर में शुरू कर दिया गया है। बुधवार को सुरक्षा बल की कुल 5 टुकड़ियां इस पूर्वाभ्यास में शामिल हुई।
आज 13 अगस्त को फुल ड्रेस परेड रिहर्सल की जाएगी। उपायुक्त सूरज कुमार व एसएसपी एम तमिल वणन संयुक्त रूप से फुल ड्रेस परेड पूर्वाभ्यास का निरीक्षण करेंगे। बता दे कि स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शनिवार 15 अगस्त को गोपाल मैदान बिष्टुपुर में जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
कोविड 19 संक्रमण से सुरक्षा के मद्देनजर इस वर्ष आम जनता से गोपाल मैदान नहीं आने की अपील जिला प्रशासन द्वारा की गई है, सरकार द्वारा जारी निर्देश के आलोक में आमंत्रित सदस्य व जिला प्रशासन के पदाधिकारी, कर्मचारी ही इस कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिला स्तरीय कार्यक्रम का लाइव प्रसारण फेसबुक लाइव से किया जाएगा।