इंटरनेट के नये युग में अंडमान-निकोबार का नाम भी शामिल-PM आज करेंगे हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का शिलान्यास

0

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : डिजिटल और इंटरनेट की तेज गति की दुनिया में अब अंडमान-निकोबार द्वीप समूह का भी नाम शामिल हो जाएगाl दरअसल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 महीने पहले जिस हाईस्पीड इंटरनेट प्रोजेक्ट का शिलान्यास किया था, आज वो उसका उद्घाटन करने वाले हैंl लिहाजा ये कह सकते हैं कि अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में आज से इंटरनेट के नये युग का आरंभ हो रहा हैl इसे देखते हुए आज अंडमान-निकोबार के लिए बड़ी सुविधा की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के ज़रिये करने जा रहे हैंl

इसे भी पढ़े… 

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]

[su_box title=”इस तूफानी रफ़्तार से अब अंडमान-निकोबार के लोगों को इंटरनेट मिलेगाl” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#a6fb3c” radius=”0″]पिछले कुछ वर्षों के दौरान सामरिक सुरक्षा के लिहाज़ से जिस तरह अंडमान-निकोबार की अहमियत बढ़ी हैl समंदर में चीन को रोकने के लिए जिस तरह अंडमान-निकोबार एक महत्वपूर्ण केंद्र बन गया हैl बता दें कि इस परियोजना की आधारशिला पीएम मोदी ने 30 दिसंबर 2018 को पोर्ट ब्लेयर में रखी थीl 1224 करोड़ रुपये की लागत से लगभग 2300 किलोमीटर लंबी सबमरीन ऑप्टिकल फाइबर केबल बिछाई गई हैl इससे भारत के दूसरे हिस्सों की तरह अंडमान-निकोबार को भी तेज और भरोसेमंद मोबाइल और लैंडलाइन टेलीकॉम सेवा मिल पाएगीl प्रधानमंत्री ने इस अहमियत बताते हुए कहा, ”मुझे विश्वास है कि कोरोना के समय में मिल रही इस सुविधा से अंडमान-निकोबार द्वीप में बच्चों की पढ़ाई-लिखाई, बैंकिंग और दूसरी सेवाओं में ऑनलाइन सुविधा का ज़्यादा-से-ज़्यादा लाभ मिलना संभव हो पाएगाl[/su_box]

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here