इंडियन सोशल फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य साजिद ने विधानसभा के सदस्य श्रीमती सीता सोरेन से उनके आवास पर मिले। इस मुलाकात की जानकारी साजिद ने खुद अपने ट्विटर अकाउंट पर तस्वीर शेयर करते हुए दी। आशंका लगाया जा रहा है कि बदहाल स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए यह मुलाकात है ।
क्योंकि आए दिन सरकारी अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के मामले में संस्था के सदस्य सदर अस्पताल जायजा लेने पहुंचते रहते हैं।
मरीजों के साथ लापरवाही होने पर सरकारी अस्पताल सदर अस्पताल चास से लेकर झारखंड के सबसे बड़ी अस्पताल रिम्स रांची पहुंच जाते हैं। पिछले दिनों एक मरीज रिम्स रांची में घंटों पर्ची कटा कर विभाग की लापरवाही के कारण फर्श पर बेहोश अवस्था में पड़ा था।मानव अधिकार संस्था जनता का राज के संरक्षक श्री शीतल दत्ता ने मामले को संज्ञान लेते हुए साजिद को मदद पहुंचाने के लिए निर्देश दिया। साजिद ने अपने ट्वीट करते हुए कहा रांची रिम्स आने वाले मरीजों की पीड़ा कम नहीं हो रही है लेकिन गरीबी उन्हें सरकारी अस्पताल तक खींच ला रही है। अस्पताल पहुंचकर न्यूरो सर्जन श्री मुंडा जी से बात करते हुए इसकी जानकारी रात्रि के 11:00 बजे सीता सोरेन के पीए श्री अजय वर्मा जी को दी। श्री वर्मा ने तत्काल आदरणीय श्री राकेश चौधरी जी को जानकारी दी।जिसके बाद तत्काल मरीज को भर्ती कराया गया। साजिद ने भर्ती कक्ष का निरीक्षण किया तो सैकड़ों मरीज इस कड़ कड़ाती ठंड में फर्श पर इलाज किया जा रहा था। उन्होंने मरीज बिलाल को डिस्चार्ज कराकर संस्था के सदस्यों को सूचित किया। संस्था और विधायक सीता सोरेन के सहयोग से बिलाल को बेहतर इलाज का प्रबंध किया। साजिद ने कहा, स्वास्थ्य मंत्री श्री बन्ना जी स्वास्थ्य व्यवस्था ठीक नहीं कर पा रहे हैं।
ट्विटर @BannaGupta76 के द्वारा पहले आश्वासन आते थे। अब वह भी बंद हो गए।स्वास्थ्य मंत्री के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।