उत्तर प्रदेश : कोरोना संकट के बीच सोशल डिस्टेंसिंग के साथ 20 अगस्त से शुरू होगा विधानसभा सत्र

0
मिरर मीडिया: उत्तर प्रदेश में 20 अगस्त से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा हैl मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फैसला किया है कि, विधानसभा में सामाजिक दूरी का पालन करने के लिए विधायक एक एक सीट छोड़कर बैठेंगेl यही नहीं सभा मंडप में ऊपरी मंजिल पर बनी दर्शक दीर्घा में भी कुछ सदस्यों को बिठाया जाएगा।
हालांकि कोरोना के चलते विधानसभा सत्र काफी छोटा होगाl जानकारी के मुताबिक महज तीन दिनों का यह सत्र होगा और सिर्फ जरूरी कामकाज निपटाए जाएंगेl इस सत्र में सदस्यों के बैठने की जगह भी पहले से अलग होगीl
आपको बता दें कि केंद्र सरकार ने पूरे देश को अनलॉक कर दिया हैl फैक्टरियों, कंपनियों और छोटे उद्योगों ने कामकाज शुरू कर दिया हैl इसलिए विधायी कार्य करने के लिए योगी सरकार ने विधानसभा भी खोलने का निर्णय लिया हैl इसके अलावा इस वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पास भी कराया जाएगा। योगी आदित्यनाथ सरकार इस विधानसभा सत्र में कई महत्वपूर्ण कानून पारित करवाना चाहती हैl साथ ही कई अहम अध्यादेशों की अवधि भी समाप्त हो रही हैlजिन्हें सदन से पास करवाना महत्वपूर्ण हैlUttarpradesh assembly session will start from 20 August, it is ...
बता दें कि, पिछला विधानसभा सत्र 13 फरवरी को शुरू हुआ था। इसलिए अब सत्र बुलाया जाना आवश्यक है। बता दें संवैधानिक प्रावधानों के मुताबिक 6 महीने के भीतर विधानसभा का सत्र बुलाना जरूरी होता हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here