उत्तर प्रदेश : BJP विधायक कृष्णानंद राय की हत्या का आरोपी राकेश पांडे ढेर

0
मिरर मीडिया: उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की हत्या में वांछित बदमाश राकेश पांडेय को मुठभेड़ में मार गिराया है। मुख्तार अंसारी गैंग से जुड़े एक लाख के इनामी बदमाश राकेश उर्फ हनुमान पांडेय का लखनऊ में एनकाउंटर कर दिया गया। एसटीएफ ने रविवार सुबह लखनऊ के सरोजिनी नगर में राकेश पांडे का एनकाउंटर किया है।
बता दें कि, STF के आईजी अमिताभ यश ने जानकारी देते हुए बताया कि राकेश का एनकाउंटर सरोजिनीनगर थाने के पास कर दिया गया। राकेश पांडेय बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी और माफिया मुन्ना बजरंगी का करीबी था। मुन्ना बजरंगी की हत्या के बाद राकेश पांडे मुख्तार अंसारी गैंग का बड़ा शूटर बन गया था।
मऊ के कोपागंज का रहने वाला राकेश पांडे कई सनसनीखेज वारदातों में शामिल था। मऊ में ठेकेदार अजय प्रकाश सिंह उर्फ मुन्ना सिंह और अन्य की हत्या में भी राकेश पांडे आरोपी था। एनकाउंटर में मारे गए इनामी बदमाश राकेश पांडेय का लंबा आपराधिक इतिहास रहा है। उसके ऊपर राजधानी लखनऊ सहित रायबरेली, गाजीपुर व मऊ में 10 मुकदमे गंभीर धाराओं में दर्ज हैं।UP STF do encounter a Gangster rakesh pandey today, he culprit in ...गौरतलब है कि, कृष्णानंद राय 2002 में गाजीपुर की मोहम्मदाबाद विधानसभा से विधायक बने थेl बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय की नवंबर 2005 में करीमुद्दीनपुर इलाके के सोनाड़ी गांव में एक क्रिकेट मैच के उद्धाटन में पहुंचे थेl मैच का उद्घाटन करने के बाद शाम को वो जब अपने गांव लौट रहे थे, कि तभी उनके काफिले को आधा दर्जन बदमाशों ने घेर लिया और AK-47 से फायरिंग कर दिया था। इसमें बीजेपी विधायक कृष्णानंद राय समेत 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थीl वहीँ इस हत्याकांड से यूपी की सियासत में काफी ऊबाल आया था। कृष्णानंद राय के काफिले पर हमला कराने का आरोप मुन्ना बजरंगी पर लगा था, जिसने मुख्तार के इशारे पर वारदात को अंजाम दिया था। राकेश पांडेय भी इस हमले में शामिल था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here