जमशेदपुर : सरायकेला-खरसावां जिला उपायुक्त ए दोड्डे ने खरसावां प्रखंड अंतर्गत कोविड केयर सेंटर का सिविल सर्जन हिमांशु भूषण बरवार व अनुमंडल पदाधिकारी सरायकेला डॉ बसारत कयूम के साथ संयुक्त रूप से जायजा लिया। इस दौरान मौजूद अधिकारियोंं को कई दिशा-निर्देश भी दिए गए। औद्योगिक प्रशिक्षण भवन आईटीआई बुरूडीह व गर्ल्स हॉस्टल पॉलिटेक्निक आमदा में ने संचालित कोविड केयर सेंटर के औचक निरीक्षण में उपायुक्त ने सेंटर की स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं के बारे में जानकारी ली। वहीं अस्पताल के डाॅक्टर ने स्वास्थ्य चिकित्सा सुविधा के बारे में उपायुक्त को बताया।
उपायुक्त ने मरीज की कोविड अस्पताल की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हर एक पहलुओं पर पूरी निगरानी करते हुए अवलोकन किया। मौके पर हीं उपायुक्त ने अधिकारियों को भोजन, पानी, शौचालय, बिजली के साथ-साथ कमरा, शौचालय, परिसर की साफ-सफाई की दिशा में महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए। बता दें कि दोनों कोविड केयर सेंटर में 20-20 बेड पहले से तैयार है जिसे उपायुक्त ने बढाकर 50 बेड वाले सेंटर का निर्माण अविलंंब पूराा करने का आदेश दिया।
उन्होंने अधिकारियों को कहा कि अस्पताल में जो इलाज के लिए आतें है, उसे उनके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करायें व सोशल डिस्टेंसिंग तथा साफ सफाई का विशेष रूप से ध्यान रखने को कहा गया। पाॅलटेक्निक काॅलेज के हाॅस्टल में भी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं सुचारू रूप से चालू रखने का निर्देश दिया गया। कोरोना पाॅजिटिव केस की बढ़ती संख्या को देखते हुए उपायुक्त ने उक्त कमरों की साफ-सफाई कराते हुए कोविड अस्पताल की चिकित्सा सुविधाएं तत्काल बहाल कराने का आदेश दिया। मौके पर थाना प्रभारी आमदा व प्रखंड विकास पदाधिकारी खरसावां मुकेश मछुआ उपस्थित रहे।