[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#a0fb60″ radius=”0″]आरएटी स्पेशल ड्राइव को लेकर उपायुक्त ने की बैठक[/su_note]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : उपायुक्त उमा शंकर सिंह ने बुधवार को आठ स्थानों पर आयोजित होने वाली आरएटी स्पेशल ड्राइव को लेकर बैठक की। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से परिवार और समाज की सुरक्षा के लिए स्पेशल ड्राइव में अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर अवश्य जांच कराने की अपील की।[su_image_carousel source=”media: 46723,46722″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]
आरएटी स्पेशल ड्राइव को लेकर उपायुक्त ने दिशा नर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि रजिस्ट्रेशन एवं टेस्ट्टिंग के लिए अलग-अलग कमरों को चिन्हित किया जाए। उन्होंने स्पेशल ड्राइव कैंंप में साफ-सफाई, लोगों के बैठने की व्यवस्था, कैप पर एक सिटी मैनेजर एवं इंसीडेंट कमांडर की उपस्थिति सुनिश्चित करने तथा सुबह 9 बजे जांच आरंभ करने का निर्देश दिया।
[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#a0fb60″ radius=”0″]आठ स्थान पर लगाया जाएगा स्पेशल ड्राइव कैंप, 3100 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित[/su_note]
आरएटी स्पेशल ड्राइव को लेकर नगर निगम कार्यालय बैंक मोड, अभय सुंदरी बालिका उच्च विद्यालय हीरापुर, वार्ड विकास केंद्र नियर जीएन कॉलेज भुदा, वार्ड विकास केंद्र कतरास छाताबाद फुटबॉल ग्राउंड, सरस्वती विद्या मंदिर सिंदरी, सामुदायिक भवन नियर लहरा मंदिर गोधर, सामुदायिक भवन बस्ताकोला इंदिरा आवास मोड़ के पास तथा सामुदायिक भवन पटेल चौक पांडरपाला में कैंप लगाया जाएगा। विशेष कैंप में 3100 लोगों की जांच करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।[su_image_carousel source=”media: 46720″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]
बैठक में नगर आयुक्त सत्येंद्र कुमार, नगर निगम के कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद अनीश, पीएमयू सदस्य नितीन कुमार, माननीय सांसद धनबाद के प्रतिनिधि नितिन भट्ट, माननीय विधायक झरिया के प्रतिनिधि, पार्षद निर्मल कुमार मुखर्जी, नंदू दुलाल सेनगुप्ता, आयुषा खातून अन्य लोग उपस्थित थे।