उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी को सप्ताह में दो दिन मनरेगा योजनाओं के स्थल भ्रमण के दिए निर्देश

0

जमशेदपुर : उपायुक्त सूरज कुमार ने सभी प्रखंडों के वरीय प्रभारी को प्रत्येक सप्ताह में दो दिन बुधवार व गुरुवार को मनरेगा योजनाओं का स्थल भ्रमण कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया है। स्थल भ्रमण के दौरान मनरेगा कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए दिशा-निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुसार यह सुनिश्चित किया जाएगा कि प्रत्येक प्रखंड के प्रत्येक पंचायत में 200 मजदूर प्रतिदिन कार्य कर रहे हैं या नहीं। प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक गांव में 5 योजनाओं का क्रियान्वयन प्रतिदिन करने के साथ महिलाओं की भागीदारी मनरेगा कार्यों में कम से कम 60 प्रतिशत करने को कहा गया है। पहले की लंबित योजनाओं का वर्षवार समीक्षा करते हुए, योजना को एमआईएस में क्लोज करवाए जाने के निर्देश है।

वहीं मनरेगा की योजनाओं का स्थल भ्रमण के क्रम में का निरीक्षण करने के दौरान कार्यस्थल पर वर्कसाइट सुविधा की उपलब्धता, योजना में कार्य कर रहे मजदूरों का मास्टर रोल से मिलान कर लेना, मजदूरों के पास जॉब कार्ड है या नहीं। मजदूर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए फेस मास्क एवं सेनीटाइजर का उपयोग कर कार्य कर रहे हैं या नहीं। योजना में कहीं मशीन का उपयोग तो नहीं किया जा रहा है। अगर मशीन का उपयोग करते हुए पाया जाता है तो मशीन को जब्त कर थाना में सीज करवाते हुए नियमानुसार कार्रवाई किया जाना है। पंचायतों में रोजगार दिवस का आयोजन किया जा रहा है या नहीं। प्रखंड में अन्य राज्य, जिलों से आए हुए कुल प्रवासी मजदूरों में से कितने मजदूर मनरेगा में कार्य करने को इच्छुक है, कितने को जॉब कार्ड उपलब्ध कराया गया है एवं कितने इच्छुक प्रवासी मजदूरों का अब तक रोजगार उपलब्ध कराया गया है। इन सभी के जांच करने के निर्देश दिए गए है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here