जमशेदपुर : वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आज उप विकास आयुक्त परमेश्वर भगत द्वारा मनरेगा योजना, स्वच्छ भारत मिशन व प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत शौचालय निर्माण योजनाओं की प्रखंड वार समीक्षा की गई। इस संबंंध में जिला व प्रखंड के संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। उप विकास आयुक्त द्वारा विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाने तथा राज्य सरकार से प्राप्त दिशा-निर्देश के मुताबिक ससमय विकास कार्यों को पूरा करने का निर्देश दिया गया।
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण के अंतर्गत लंबित 915 आवासों को राज्य से माह जुलाई के अंतिम सप्ताह में पूरा किये जाने का निदेश था जिसे उप विकास आयुक्त ने अविलम्ब पूरा कराये जाने का निदेश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा के तहत सभी प्रखंडों में संचालित पोटो हो खेल मैदान योजना, निलांबर पीतांबर जल समृद्धि व बिरसा हरित ग्राम योजना में प्रत्येक पंचायत के प्रत्येक गांव में 5 योजनाओं का क्रियान्वयन प्रतिदिन करने का निर्देश दिया गया। उप विकास आयुक्त द्वारा निदेशित किया गया कि प्रत्येक पंचायत में 200 मजदूरों को रोजगार उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें साथ ही मनरेगा कार्यों में महिलाओं की भागीदारी कम से कम 60 फीसदी रखने का निर्देश दिया गया।
स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत निर्मित शौचालयों की सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को शौचालय निर्माण के लक्ष्य को 15 अगस्त तक पूरा कराते हुए उपयोगिता प्रमाण पत्र जमा करने का निर्देश दिया गया। बैठक में जिला से कार्यपालक अभियंता, आदित्यपुर प्रमण्डल, जिला समन्वयक तथा सभी प्रखंड से प्रखंड विकास पदाधिकारी, सहायक अभियन्ता, प्रखण्ड समन्वयक व सोशल मोबलाईजर उपस्थित थे।