एमजीएम अस्पताल में चल रहा सड़क निर्माण व सौन्दर्यीकरण का कार्य, बहुप्रतिक्षित मांग पूरी किए जाने पर ओंकार नाथ सिंह ने जताई खुशी

0

जमशेदपुर : एमजीएम मेडिकल अस्पताल के प्रवेश द्वार से लेकर बर्न यूनिट तक की पहुंच पथ बेहद ख़राब थी। बर्न पेसेन्ट्स को बर्न यूनिट तक ले जाने में भारी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा था। रास्ते में खतरनाक गड्ढे बन गए थे और चौपहिया या तिपहिया वाहनों का प्रवेश मुश्किल था जिससे मरीज़ों को कंधे या पीठ पर लादकर ले जाने की मज़बूरी थी। लेकिन अब अस्पताल आने वालों को इन समस्याओं से निजात दिलाने की दिशा में प्रयास किया जा रहा है। एमजीएम मेडिकल अस्पताल में सड़क निर्माण और सौन्दर्यीकरण का कार्य कराया जा रहा है। जिस पर मानगो विकास समिति ने खुशी जताई है। अस्पताल की इन समस्याओं के समाधान के लिए समिति की पहल भी काफी पहले से जारी थी।

समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने इसपर पूर्ववर्ती अधीक्षक व राजनेताओं का ध्यान आकृष्ट कराया था। लेकिन कोई खास ध्यान नहीं दिया गया। लेकिन जमशेदपुर पश्चिम विधान सभा के वर्तमान विधायक सह राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के स्वास्थ्य प्रतिनिधि भाई राजेश बहादुर व स्वयं मंत्री के संज्ञान में लाया गया।जिस पर उन्होनें त्वरित कार्रवाई करते हुए कंपनी प्रबंधन से बात की। कंपनी के वरीय पदाधिकारियों चाणक्य चौधरी व ऋतुराज सिन्हा ने त्वरित संज्ञान लेते हुए इसपर कार्रवाई की। जिसका परिणाम है कि इस पहुंच पथ का निर्माण कार्य शुरू हो गया है।

इस अवसर पर मंत्री के प्रतिनिधि भाई राजेश बहादुर ने बताया कि एमजीएम मेडिकल अस्पताल को आधुनिक लुक देने के लिए पथ बनने के बाद दोनों तरफ पौधे लगाए जाएंगे और सौन्दर्यीकरण का कार्य चलेगा। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य मंत्री की इच्छा है कि इसे अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा और बेहतर प्रबंधन द्वारा जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।

समिति के अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह ने स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता व उनके स्वास्थ्य प्रतिनिधि भाई राजेश बहादुर और टाटा स्टील के वरीय पदाधिकारियों के प्रति आभार प्रकट किया है तथा बहुप्रतिक्षित मांग पूरी किए जाने पर खुशी जताई है। वहीं समिति ने मांग की है कि आधुनिक अस्पतालों की तर्ज पर प्रवेश द्वार के आस-पास एक हेल्प डेस्क आरंभ किया जाय। जहां बाहर से खासकर ग्रामीण इलाकों से इलाज़ कराने के लिए आने वाले मरीज़ व उनके परिजनों को सारी जानकारी मिल जाए और उन्हें किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। इस मौके पर अध्यक्ष ओंकार नाथ सिंह, राजेश बहादुर, हर्षित सिंह, राहुल सिंह, अभिषेक सिंह चौहान भी उपस्थित थे।

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here