[su_box title=”मद्रास उच्च न्यायालय से तत्काल प्रभाव से खेल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करने की अपील” style=”glass” box_color=”#afe333″ title_color=”#0f0c0c” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ size=”4″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”-15px -10px -16px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने के आरोप में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली एवं अभिनेत्री तमन्ना भाटिया के खिलाफ भी मामला दर्ज किया गया हैl सूत्रों कि माने तो दोनों के खिलाफ मद्रास उच्च न्यायालय में दायर की गई याचिका में दोनों पर ऑनलाइन जुए को बढ़ावा देने का आरोप लगाया जा रहा हैl इसके साथ ही दोनों की गिरफ्तारी की मांग भी तेज हो गई हैl
रिपोर्ट्स के मुताबिक, याचिका चेन्नई के एक वकील ने दायर की है उन्होंने मद्रास उच्च न्यायालय से तत्काल प्रभाव से खेल पर प्रतिबंध लगाने का आदेश जारी करने की अपील की हैl क्यूंकि इससे युवा ऑनलाइन जुए के आदी हो रहे हैंl याचिका में कहा गया है कि युवाओं को इसकी आदत हो रही है और ऑनलाइन जुआ कंपनियां विराट और तमन्ना जैसे सितारों का इस्तेमाल युवाओं का ब्रेनवॉश करने के लिए कर रही हैंl इसके अलावा ऐसे कई सितारे हैं जो ऑनलाइन गेम को प्रमोट करने वाले विज्ञापन में दिखाई देते हैंl