ऑनलाइन ठगी के लिए मशहूर जामताड़ा फिर सुर्खियों में-नया तरीका बदल कर की जा रही है ठगी

0

[su_note note_color=”#f82e38″ text_color=”#fdfefd” radius=”0″]ऑनलाइन ठगी के लिए मशहूर जामताड़ा फिर सुर्खियों में-नया तरीका बदल कर की जा रही है ठगी[/su_note]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button]  : ऑनलाइन ठगी के लिए मशहूर झारखंड स्थित जामताड़ा एक बार फिर चर्चा में हैl भले ही अब ठगी करने का तरीका बदल दिया गया हो पर स्थान और ठगी करने वाले वही माना जा रहा हैl समय के साथ अब ऑनलाइन ठगी करने वाले अपराधी लोगों को ठगने का नया तरीका इजाद कर लिया हैl प्राप्त जानकारी के अनुसार ठगने का यह नया तरीका और भी ज्यादा खतरनाक माना जा रहा है क्योंकि इससे बैंकिंग और ऐप कंपनियां सवालों के घेरे में आ रही हैं जो अपना ग्राहक की सुरक्षा का दावा करते नहीं थकतींl एक रिपोर्ट के अनुसार अब जामताड़ा के ठग ढेर सारे मोबाइल नंबर्स हासिल कर उसे अलग-अलग बैंक के अकाउंट में इस्तेमाल करते हैंl अगर उनमें से किसी नंबर पर ओटीपी आ गया तो फिर उन नंबर्स पर फोन किया जाता है ताकि कस्टमर से बैंक में दी गई ई-मेल आईडी के बारे में जाना जा सकेl ये लोग सिम कार्ड को अपग्रेड करने या केवाईसी को अपडेट करने वाले मोबाइल ऑपरेटर के तौर पर बात करते हैंl

[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]

[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]

आपको बता दें की ठग लोगों को विश्वास में लेकर उसकी मेल-आईडी हासिल कर लेते हैंl उसके बाद ये ऑफिशियल कस्टमर केयर नंबर पर भेजे जाने वाले  टेक्स्ट को उस शख्स को ईमेल करते हैं जिसे ये निशाना बनाना चाहते हैंl पीड़ित व्यक्ति के नंबर के साथ उसकी ईमेल आईडी दर्ज करने की इस प्रक्रिया के जरिए सिम को ई-सिम में बदलने के लिए आधिकारिक अनुरोध कर सकते हैंl  एक बार प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद पीड़ित का फोन नंबर, बैंक खाते, आपके खाते से जुड़ी हुई अन्य जानकारियां इन अपराधियों के पास आ जाती हैंl ऐसे ही एक मामले में मंगलवार को झारखंड स्थित जामताड़ा के नारायणपुर और करमाटांड़ थानान्तर्गत पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर छापेमारकर साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया हैl

[su_note note_color=”#f82e38″ text_color=”#fdfefd” radius=”0″]ठग छोटे-छोटे संख्या में लेन-देन करते हैं जिससे की कोई इसे पकड़ ना पाए[/su_note]

[su_dropcap size=”2″]एक[/su_dropcap] रिपोर्ट के अनुसार कई मामलों में ठग के अपराधियों के निशाने पर ICICI बैंक रहा हैl ये उसके डेस्कटाप वेबसाइट से लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं और अक्सर ये फोन नंबर एयरटेल के होते हैंl वहीं ठग छोटे-छोटे संख्या में लेन-देन करते हैं जिससे की कोई इसे पकड़ ना पाएl सूत्रों कि माने तो 1,00,000 रुपये की राशि 500-1,000 रुपये के कई लेनदेन में ट्रांसफर की जाती है जिससे उन पर संदेह नहीं होताl इतना ही नहीं ये फंड फोनपे, ओला मनी, पेटीएम पेमेंट्स बैंक और एयरटेल पेमेंट्स बैंक के वॉलेट से ट्रांसफर किए गए थेl पुलिस ने पेटीएम, आईसीआईसीआई बैंक और अन्य को इस मामले में तलब किया हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here