ओड़ीशा से बहरागोड़ा होते हुए बिहार ले जाए जा रहे 63 पैकेट में 135 किलो गांजा जब्त, दो गिरफ्तार

0

जमशेदुपर : बहरागोड़ा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जामसोला कोविड-19 चेक पोस्ट के समीप एक कत्‍थे रंग की स्कॉर्पियो से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। मामले में पुलिस ने वाहन पर सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। वाहन पर 63 पैकेट में करीब 135 किलो गांजा लोड था। गिरफ्तार किए गए युवकों में मोहम्मद अमीन बिहार के पटना के फुलवारी शरीफ का रहने वाला और मोहम्मद नाजीस बिहार के ही पटना के जानीपुर का निवासी है।

इस संंबंध में बताया गया है वरीय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली थी कि उड़ीसा से बहरागोड़ा होते हुए पटना अवैध रूप से गांजा का परिवहन किया जाने वाला है। उक्त सूचना के सत्यापन और छापेमारी के लिए एक टीम का गठन किया गया। पुलिस पदाधिकारी राजकुमार मेहता के नेतृत्व में ग्रामीण पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में इस टीम के द्वारा जामसोला कोविड-19 चेक पोस्ट के  में उक्त गाड़ी की चेकिंग की गई। जिसके बाद उसमें से 135 किलो गांजा बरामद किया जो 63 पैकेट में था। जबकि दो मोबाइल और गाड़ी को जब्‍त किया गया।

स्कॉर्पियो में सवार दो व्यक्ति को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज कर आगे की कार्यवाही की जा रही हैं। छापेमारी दल में घाटशिला के एसडीपीओ राज कुमार मेहता बहरागोड़ा थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार गुड़ाबांधा थाना प्रभारी प्रभात समीर कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी और पुलिसकर्मी शामिल थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here