जमशेदपुर : पार्श्व एकादशी के पावन अवसर पर विभिन्न गांव में करम पूजा का आयोजन हुआ। शहीद निर्मल महतो महामानव सेवा संस्था द्वारा शीश महल में प्राचीन रीति रिवाज से करमा पूजा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर व्रती युवती-महिलाओं द्वारा उपवास रहकर करम डाल व जावा डाला की पूजा कर भाई के सुख शांति तथा दीर्घायु की प्रार्थना की। मौके पर उपस्थित मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के बड़े भाई कपुर टुडू उर्फ बागी ने कहा कि कर्मा पर्व झारखंड की प्राचीन सांस्कृतिक विरासत है।
उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वजों के प्राचीन संस्कृति को जीवित रखने व प्रोत्साहित करने क हम सभी का दायित्व है। पूजा के बाद व्रतियों द्वारा करम नाच प्रस्तुत की गई। कर्मा पूजा के अवसर पर कोरोना से बचाव के लिए कपुर बागी ने व्रतियों के बीच मास्क वितरण किया। उन्होंने व्रती व उपस्थित लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बार बार साबुन से हाथ धोने, सेनिटाइजर का प्रयोग करने, शारीरिक दूरी का पालन करने आदि का सलाह दी।
इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष भरत सिंह, सचिव सुधीर गोराई, राजेश सिंह मुंडा, दिलीप महतो, नित्य शंकर महतो, सनातन सिंह, उपेंद्र गिरि, सरोज महतो, आदित्य कुइरी, काजु महतो, मनोरंजन महतो,भवानी घटवाल, अंजलि कच्छप, रीता महतो आदि उपस्थित थे।