कन्याकुमारी से कांग्रेस सांसद एच वसंतकुमार का 70 साल की उम्र में निधन

0
मिरर मीडिया: तमिलनाडु की कन्‍याकुमारी सीट से कांग्रेस सांसद एच. वसंतकुमार का शुक्रवार को निधन हो गयाl अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि वसंतकुमार को कोरोना पॉजिटिव पाया गया थाl 70 वर्षीय इस नेता को कोरोना संक्रमण के चलते 10 अगस्‍त को चेन्‍नई के अपोलो अस्‍पताल में भर्ती कराया गया थाl
डॉक्‍टरों के अनुसार, निमोनिया के कारण उनकी स्थिति गंभीर थीl दो घंटे पहले ही डॉक्टरों ने मेडिकल बुलेटिन जारी करते हुए उनकी हालत को गंभीर बताया था। वहीँ पहली बार तमिलनाडु से सांसद बने वसंतकुमार इससे पहले दो बार विधायक भी रह चुके हैंl सांसद के निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस ने दुख जताया हैlलोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण के मतदान में आज इन 22 सीटों पर रहेगी सबकी नज़र  , Loksabha elections 2019 hemamalini to kanimojhi know all about second  phase VVIP seats | nation -पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा, लोकसभा सांसद एच वसंतकुमार के निधन से दुख पहुंचाl बिजनेस और समाज सेवा के प्रयासों में उनकी भूमिका उल्लेखनीय थीl उनके साथ बातचीत के दौरान मैंने हमेशा तमिलनाडु की प्रगति के प्रति उनके जुनून को देखाl उनके परिवार और समर्थकों के प्रति संवेदना ,ओम् शांतिl
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट में लिखा-कन्‍याकुमारी से सांसद एच. वसंतकुमार के कोविड-19 के कारण असामयिक निधन से झटका लगा हैl लोगों की सेवा करने की कांग्रेस की विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता हमेशा हमारे दिलों में रहेगीl वह एक कट्टर कांग्रेसी, सच्चे नेता और प्रिय सांसद थे। दुःख की इस घड़ी में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिवार के साथ हैंl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here