लोहरदगा : झारखंड के लोहरदगा में चंदलासो डेम के नजदीक शमसान घाट में कल शाम एक जिंदा नवजात शिशु जमीन में गड़ा मिला। जमीन में गड़ा बच्चे मिलने की सुचना पर आसपास के ग्रामीण महिला-पुरुष जमा हो गए। मिली जानकारी के अनुसार एक आदमी वहां से गुजर रहा था। उसने इस बच्चे की रोने की आवाज सुनाई दी। वहां जाकर देखने पर वहां एक नवजात को जमीन गड़ा देखा।
उसे सही सलामत मिट्टी से बाहर निकाला। फिलहाल बच्चा पूरी तरह सुरक्षित है। लेकिन शायद थोड़ी देर और हो जाती तो, बच्चे का बचना मुश्किल हो जाता। ग्रामीणों द्वारा ज़मीन में गड़ा बच्चे मिलने की सुचना पर कुडू थाना प्रभारी अनिल उरांव, एसआई मुरारी कुमार वहां पहुंचे। मामले की जानकारी ली। बच्चे को गांव की महिलाएं अपने पास रखी है। चंदलसो गांव में कई दंपति उस बच्चे को गोद लेना चाह रहे हैं। वहीं लोग यह भी चर्चा कर रहे हैं, कि क्या कोई मां इतनी निर्दयी हो सकती है, जो बच्चे को जन्म देने के बाद जिंदा ही जमीन में गाड़ दे।
थाना प्रभारी अनिल उरांव ने बताया कि बच्चे के सभी अंग अच्छे से काम कर रहा है। फिलहाल इस मामले में छानबीन शुरु कर नवजात के माता- पिता की तालाश भी शुुरू कर दी गयी है। इसके बाद ही आगे की करवाई की जायेगी।