कमलेश राम ने मृतक परिवार को किया सहयोग

0

रांची: कमलेश राम ने मृतक परिवार को किया सहयोग । आज  भाजपा नेता कमलेश राम ने कांके प्रखंड के हल्दामा गाँव गये जहां तीन दिन पहले बुधेश्वर पाहन की तालाब में डूबने से हुई  थी। कमलेश राा मशोकाकुल परिवार से मिले और अपनी ओर से चावल और आर्थिक सहयोग दिए l बुधेश्वर पाहन अपने पीछे पत्नी दो पुत्री और एक पुत्र छोड़ के चले गयेl

परिवार की माली हालत बेहद ख़राब है इसलिए ऐसे परिवार को सहयोग ज़रूरी थाl ऐसे समय में कमलेश राम अपना सहयोग लेकर पहुँचे तो मृतक की पत्नी की आँखो में आंसू छलक पड़े l शोकाकुल परिवार को ढाँढस बँधाते हुए इन्होंने कहा की सेवा ही जीवन जीने का मुख्य उद्देश्य है l जब तक ज़िंदा रहूँगा सेवा करता रहूँगा।

बच्चे से बात करते हुए पढ़ाई जारी रखने को कहा और पढ़ने में कुछ भी दिक़्क़त हो इसके लिए भी आगे सहयोग करने का वादा कियाl बता दें कि युवा नेता कमलेश राम हमेशा क्षेत्र में सक्रिय रहते हैं जहां पर भी समस्या हो वहाँ खड़े होते हैं lक्षेत्र में छठी छटियारी,मरनी जीनी और शादी विवाह में ग़रीबों को अपने तरफ़ से खाद्य सामग्री और आर्थिक सहयोग करते रहते हैं l

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here