करीब ढाई महीने के बाद बाजार में उपलब्ध हो जाएगी कोरोना वैक्सीन-हर भारतीय को दी जाएगी मुफ्त टीका

0

[su_box title=”करीब ढाई महीने के बाद बाजार में उपलब्ध हो जाएगी कोरोना वैक्सीन-हर भारतीय को दी जाएगी मुफ्त टीका” style=”glass” box_color=”#fcf64e” title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f8f863″ color=”#f52937″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : सबकुछ ठीक रहा तो बहुत जल्द ही भारत की कोरोना वैक्सीन बाजार में उपलब्ध हो जाएगीl प्राप्त जानकारी के अनुसार भारत की पहली कोरोना वैक्सीन ‘कोविशील्ड’ 73 दिनों में बाजार में उपलब्ध हो जाएगीl एक रिपोर्ट के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के पदाधिकारियों ने बताया कि भारत सरकार ने हमारी कंपनी को विशेष निर्माण प्राथमिकता लाइसेंस दिया हैl इसके तहत कंपनी ने वैक्सीन के ट्रायल प्रोटोकॉल की प्रक्रिया को और तेज कर दिया हैl उम्मीद जताई जा रही है कि वैक्सीन का ट्रायल 58 दिनों में पूरा हो जाएगाl गौरतलब है कि वैक्सीन के तीसरे चरण का पहला डोज शनिवार को दिया गया है जबकि दूसरा डोज शनिवार से दिए गए पहले डोज से 29 दिन के बाद ही दिया जा सकेगाl वैक्सीन का दूसरा डोज दिए जाने के 15 दिन के बाद इसकी रिपोर्ट सामने आएगीl वैक्सीन के सभी चरण पूरे होने के बाद ही कोविशिल्ड को बाजार में उतारे की योजना बनाई जा रही हैl

[su_box title=”राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत हर भारतीय को कोरोना का मुफ्त टीका दी जाएगी” style=”glass” box_color=”#fcf64e” title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]

[su_dropcap size=”2″]इस[/su_dropcap]वैक्सीन से जुड़ी एक और खास बात ये है कि राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के तहत भारत सरकार हर भारतीय को कोरोना का मुफ्त टीका लगाएगीl बता दें कि कोविशिल्ड को पुणे की बायोटेक कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट बना रही हैl केंद्र सरकार की ओर से इस तरह के संकेत मिल रहे हैं कि सरकार सीरम इंस्टीट्यूट से सीधे कोविशिल्ड वैक्सीन खरीदेगी और हर भारतीय को इसका टीका मुफ्त में लगाया जाएगाl खबर है कि केंद्र सरकार जून 2022 तक सीरम इंस्टीट्यूट से 68 करोड़ कोरोना वैक्सीन खरीदेगीl सरकार की योजना है कि अन्य राष्ट्रीय टीकाकरण मिशन की तरह ही इसे भी पूरे देश में चलाया जाएगाl हालांकि इसके इतर आईसीएमआर और भारत बायोटेक द्वारा विकसित की जा रही Covaxine और ZyCoV-D कोरोना वैक्सीन को भी सरकार लेने का प्रयास करेगीl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here