करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी की पत्नी एमी मोदी के खिलाफ गिरफ्तार वारंट जारी

0

[su_box title=”नीरव मोदी की पत्‍नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी” style=”glass” box_color=”#0a080a” title_color=”#7afa30″ radius=”0″][/su_box]

[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#f03b33″ color=”#ffffff” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : मंगलवार को इंटरपोल ने भारत में मनी लॉन्ड्रिंग केस में नीरव मोदी की पत्‍नी के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया हैl ये नोटिस उनकी पत्‍नी के खिलाफ भारत में दर्ज मनी लॉन्ड्रिंग के विभिन्‍न मामलों के तहत जारी किया गया हैl आपको बता दें कि करोड़ों की धोखाधड़ी मामले में नीरव मोदी के बाद अब पत्नी एमी मोदी के खिलाफ धन शोधन मामले में शिकंजा कसते हुए इंटरपोल ने एक वैश्विक गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया हैl [su_image_carousel source=”media: 46685″ align=”center” autoplay=”2″ speed=”fast”]

गौरतलब है कि जारी किए गए इस तरह के नोटिस के बाद, इंटरपोल अपने 192 सदस्यीय देशों को उस व्यक्ति को गिरफ्तार करने या हिरासत में लेने के लिए कहता है, जब उसे उनके देशों में देखा जाता हैl इसके बाद प्रत्यर्पण या निर्वासन की कार्यवाही शुरू हो सकती हैl सूत्रों कि माने तो नीरव मोदी की पत्नी एमी मोदी भी देश छोड़ चुकी हैl जिसपे ईडी ने एमी मोदी पर अपने पति नीरव मोदी के अलावा उसके रिश्तेदार मेहुल चोकसी और अन्य पर धनशोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत आरेाप लगाया हैl

[su_note note_color=”#080708″ text_color=”#a0fb60″ radius=”0″]नीरव मोदी ब्रिटेन की जेल में है बंद[/su_note]

इधर नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की जेल में है वह उसे 2019 में लन्दन से गिरफ्तार किया गया थाl नीरव मोदी के अंकल और अन्‍य आरोपी मेहुल चोकसी इस समय कैरीबियाई द्वीप एंटीगा में रह रहा हैl उसने वहां की नागरिकता भी ले ली हैl  उसने भारत न लौटने के लिए स्वास्थ्य संबंधी कारणों का हवाला दिया हैl  ज्ञातव्य है कि मुंबई में पीएनबी की एक शाखा में दो अरब डॉलर से अधिक की कथित धोखाधड़ी के सिलसिले में धनशोधन के आरोपों में ईडी नीरव मोदी, चोकसी और अन्य की जांच कर रहा हैl

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here