जमशेदपुर : कोरोना से जंग जीतने की तैयारी में पूरी दुनिया समेत हिंदुस्तान जुटा हुआ है। प्रशासन जी जान से कोरोना को हराने में लगा हुआ है। इन सब के बावजूद कोरोना का कहर शहर पर बरप रहा है। संक्रमितों की संख्या रोज़ रिकॉर्ड बना रही वही रोज़ाना मौत के आंकड़े भी डरा रहें है। कोरोना से आज सुबह तक ही 2 लोगों ने दम तोड़ दिया अभी तो पूरा का पूरा दिन और रात बाकी है।
कोरोना से जान गंवाने वालों में एक पुरुष और एक महिला शामिल है। कदमा के 48 साल की महिला ने जहां टीएमएच में दम तोड़ दिया वहीं साकची के 74 साल के व्यक्ति भी कोरोना से जंग नहीं लड़ सके। कदमा निवासी महिला को बुखार और सांस लेने में तकलीफ होने पर सोमवार को टीएमच के कोविड वार्ड में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई और आज सुबह ही उसकी मौत भी हो गयी। बीमारियों से ग्रासित साकची निवासी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण पाए जाने पर इलाज के लिए टाटा मुख्य अस्पताल लाया गया लेकिन आज इलाज के दौरान ही उनकी मौत हो गयी।
किसी भी कोविड अस्पताल में अब जगह भी नहीं, इतने मरीज़ होते जा रहें है। प्रशासन और लोंगों के लिए हर दिन चुनौती के साथ बीत रहा है। वहीं सोमवार को सात मौत कोरोना से हो गयी। एक दिन कोरोना से मौत का यह सर्वाधिक आकड़ा है। 149 नए मरीज़ भी कोरोना के पाए गए है। जिसमें जिला सर्विलांस पदाधिकारी, दो डॉक्टर, गोलमुरी पुलिस लाइन के दो जवान भी शामिल है। जिले में कोरोना मरीज़ों की संख्या 2237 पहुंच गई है। 777 मरीज़ ठीक हो चुके है और एक्टिव केस 1412 है।