[su_box title=”कांग्रेस अध्यक्ष बनाए जाने को लेकर पार्टी में खींचातानी- CWC की बैठक में आज हो सकता है फैसला” style=”glass” box_color=”#1226f0″ title_color=”#131511″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#0726d1″ color=”#120f0f” radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : कांग्रेस पार्टी दो खेमों में बटती नजर आ रही हैl दरअसल कांग्रेस अध्यक्ष पद को लेकर पार्टी में पहले से खींचातानी के बीच सोनिया गाँधी को अंतरिम अध्यक्ष बनाया गया था वहीँ सूत्रों कि माने तो सोनिया गांधी अध्यक्ष पद छोड़ सकती हैं और इस पर फाइनल फैसला आज होने वाली कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक में लिया जा सकता हैl हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई हैl पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी के समर्थक एक बार फिर दल की कमान उन्हें सौंपने के लिए सोशल मीडिया से लेकर चिट्ठियों के सहारे माहौल बना रहे हैं जिससे पार्टी के भीतर एक सियासी बवंडर खड़ा हो गया है और नेतृत्व के मुद्दे पर पार्टी दो खेमे में बंटी नजर आ रही है।[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]कांग्रेस के 23 वरिष्ठ नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी और पार्टी में बड़े बदलावों की मांग रखीl चिट्ठी लिखने वालों में पांच पूर्व मुख्यमंत्री, कई सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शामिल हैंl पार्टी के जनाधार खोने की बात भी उठीl सूत्रों के मुताबिक अगर पार्टी अध्यक्ष गांधी परिवार से बाहर का होता है तो इसकी कमान किसी दलित चेहरे को सौंपे जाने की रणनीति पर भी काम जारी हैl[/su_expand]
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_dropcap size=”2″]प्राप्त[/su_dropcap]जानकारी के अनुसार सोनिया गांधी ने कुछ सीनियर नेताओं से कहा है कि मैं अब अध्यक्ष पद पर नहीं रहना चाहती हूंl इसलिए आप लोग नया अध्यक्ष चुन लीजिएl कांग्रेस के 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखकर कहा था कि पार्टी में बड़े पैमाने पर सुधार और फेरबदल की जरूरत हैl पार्टी का पूर्णकालिक और जमीनी स्तर पर सक्रिय अध्यक्ष बनाने एवं संगठन में ऊपर से लेकर नीचे तक बदलाव की मांग करने वाले इस पत्र की खबर सामने आने के साथ ही पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पार्टी के कई अन्य वरिष्ठ एवं युवा नेताओं ने सोनिया और राहुल गांधी के नेतृत्व में भरोसा जताया और इस बात पर जोर दिया कि गांधी-नेहरू परिवार ही पार्टी को एकजुट रख सकता है।
सीडब्ल्यूसी की वीडियो कांफ्रेस के माध्यम से बैठक होनी है जिसमें इसके सदस्यों के अलावा पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी भाग लेंगे। राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद समेत 23 नेताओं ने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर पार्टी में सामूहिक नेतृत्व की जरूरत पर जोर देते हुए कहा है कि कांग्रेस को पूर्णकालिक अध्यक्ष मिलना चाहिए जो जमीन पर सक्रिय हो तथा कांग्रेस मुख्यालय एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटियों के मुख्यालय में भी उपलब्ध हो। अमरिंदर सिंह, गहलोत, बघेल लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और पूर्व केंद्रीय मंत्री सलमान खुर्शीद और अश्वनी कुमार ने सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी का पुरजोर समर्थन किया। दूसरी तरफ, गुनाब नबी आजाद, आनंद शर्मा, कपिल सिब्बल, मुकुल वासनिक, मनीष तिवारी, शशि थरूर और हरियाणा के पूर्व अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा विरोधी खेमे में नजर आ रहे हैं।