[su_box title=”कांग्रेस ने राजस्थान मामलों के प्रभारी को हटाकर अजय माकन को दिया पदभार” style=”glass” box_color=”#231401″ title_color=”#f419dd” radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”5″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #81f32e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : राजस्थान में कांग्रेस के सियासी ऊहापोह के बाद अब राजस्थान मामलों के प्रभारी को भी बादल दिया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कांग्रेस ने अब अविनाश पांडे को हटाकर अजय माकन को राजस्थान मामलों का प्रभारी महासचिव नियुक्त किया है। गौरतलब हैं कि कांग्रेस पार्टी ने राजस्थान कांग्रेस में हाल ही में हुए बवाल को पूरी तरह सुलझाने के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन शामिल हैं।
इसे भी पढ़े…
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
अजय माकन को हाल ही में पार्टी द्वारा राजस्थान में पर्यवेक्षक के रूप में भेजा गया था ताकि मतभेदों को सुलझाने और राज्य विधानसभा में बहुमत खोने की संभावना से सरकार को बचाया जा सके। लिहाज़ा यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगी कि गहलोत और पायलट के झगडे और राजस्थान के सियासी हलचल को शांत करने के लिए अविनाश पांडे को हटाकर अजय माकन को पदभार दिया गया।