[su_box title=”कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव-ट्वीट कर दी जानकारी” style=”glass” box_color=”#1226f0″ title_color=”#151111″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#0726d1″ color=”#161601″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]MIRROR MEDIA[/su_button] : गोड्डा जिले के महागामा विधानसभा क्षेत्र की कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह की दूसरी कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आई हैं। इस बाबत ट्वीट कर जानकारी देते हुए कांग्रेस विधायक ने बताया कि दीपिका पांडेय सिंह की दूसरी कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। उन्होंने लिखा कि
बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूँ ,जिन्होंने अपने प्रार्थनाओं में मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर इस बीमारी से लड़ने के लिए मेरी हिम्मत बढ़ाई। जय बाबा भोलेनाथ
बाबा बैद्यनाथ के आशीर्वाद से आज मेरी कोरोना टेस्ट रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं अपने सभी शुभचिंतकों का धन्यवाद करती हूँ ,जिन्होंने अपने प्रार्थनाओं में मेरे स्वास्थ्य लाभ के लिए शुभकामनाएं देकर इस बीमारी से लड़ने के लिए मेरी हिम्मत बढ़ाई। जय बाबा भोलेनाथ 🙏 pic.twitter.com/gzeFY5ktk5
— Dipika Pandey Singh (@DipikaPS) August 24, 2020
गौरतलब है कि कांग्रेस विधायक दीपिका पांडेय सिंह की 12 दिन पहले कोरोना से संक्रमित पाई गईं थी, इसके बाद से घर में ही आइसोलेट थी साथ ही घर में ही उनका इलाज चल रहा था। हालांकि उनकी रिपोर्ट अब निगेटिव आई है। फिर भी कुछ दिनों तक अभी वे होम क्वारंटाइन रहेंगी।
[su_service title=”इसे भी पढ़े….” icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/07/512MM.png” icon_color=”#23f5e0″ size=”26″][/su_service]
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”AND” offset=”2″ order=”desc” orderby=”modified” ignore_sticky_posts=”yes”]