कानपुर पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरी, 3 पुलिसकर्मी घायल, एक सिपाही की मौत

0
मिरर मीडिया: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बड़ा हादसा पुलिस लाइन में बैरक की छत गिर गई। वहीँ इस हादसे में छत के नीचे कई सिपाही इसकी चपेट में आ गए। आनन-फानन में मलबे से सिपाहियों को गम्भीर हालत में निकालकर इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। मौके पर राहत बचाव का काम जारी। जानकारी के अनुसार दो और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। मौके पर राहत बचाव का काम जारी।
बताया जा रहा है कि, इलाज के दौरान एक सिपाही ने दम तोड़ दिया। वहीं तीन सिपाहियों की हालत गंभीर बनी हुई है। घटना की सूचना पाते ही मौके पर कई आला अधिकारी और कई थानों की पुलिस वहां पहुंच कर राहत कार्य में जुट गई है। घायलों को रीजेंसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।पुलिस लाइन में बैरक की छत गिरी,एक की ...पिछले कई दिनों से बरसात में छत से पानी टपकने की शिकायत को अनदेखा करना भारी पड़ गया। सोमवार रात पुलिस लाइन में सिपाही खाना खाने के बाद सोने की तैयारी कर रहे थे तभी बैरक की छत ढह गई। पुलिस लाइन की बैरक में अकेले बरामदा 40 फिट लम्बा और 10 फिट चौड़ा जिसमें  250 लोग रह रहे हैं। सभी के लिए वहां पर हॉल और कमरे की व्यवस्था है मगर बैरक जर्जर थी। वहीं गर्मी के कारण कुछ लोग बरामदे में सोते थे। घटना के बाद एसपी पश्चिमी डा. अनिल कुमार ने पब्लिक एडरस सिस्टम का प्रयोग कर पूरी बैरक को खाली करा दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here