[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]मिरर मीडिया[/su_button] : कहते है कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती बस पढने का हौसला होना जरुरी है फिर सफलता और ज्ञान आपके कदम चूमेगीl ठीक ऐसा ही मन में कमाल का हौसला दिखा सूबे के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो मेंl जिन्होंने झारखण्ड में शिक्षा मंत्री के पद पर रहते हुए उच्च शिक्षा के लिए अपना नामांकन इंटर में कराया हैl
[su_box title=”अपने विधानसभा क्षेत्र में खुद का स्थापित महाविद्यालय में कराया नामांकन” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#fb3cf3″ radius=”0″][/su_box]
आपको बता दें कि मैट्रिक पास झारखण्ड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने अपना नामांकन इंटर में कराया हैl शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ऊँची शिक्षा प्राप्ति के लिए आज देवी महतो स्मारक इंटर महाविद्यालय नवाडीह में इंटरमीडिएट की पढ़ाई के लिए अपना नामांकन करायाl जानकारी के अनुसार उन्होंने अपना नामांकन अपने विधानसभा क्षेत्र डुमरी स्थित और उनके खुद का स्थापित किये हुए महाविद्यालय में कराया हैl
गौरतलब है कि झारखंड के शिक्षा मंत्री का ये फैसला के पीछे दरअसल ये बात है कि उनके शिक्षा मंत्री के पद ग्रहण के बाद से ही कुछ लोगों द्वारा टिप्पणी किये जाने की मात्र दसवीं पास शिक्षा मंत्री राज्य में शिक्षा विभाग का कामकाज कैसे…[su_expand more_text=”आगे पढ़े….” height=”0″ text_color=”#141519″ link_color=”#151111″ link_style=”button” link_align=”center” more_icon=”https://mirrormedianews.com/wp-content/uploads/2020/08/MIRROR-MEDIA-LOGO.jpg” less_icon=”icon: hand-o-up”]संभाल पाएगा। ऐसी ही बातों ने जगरनाथ महतो को अपनी आगे की पढाई का निर्णय लेना पड़ाl इस बाबत उन्होंने कहा कि पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती, देश के आईएएस-आईपीएस समेत अन्य अधिकारी भी नौकरी करने के साथ आगे उच्च शिक्षा हासिल करने के लिए पढ़ाई करते है, ऐसे में शिक्षामंत्री आगे की पढ़ाई के लिए कदम उठाता है, तो किसी को आश्चर्य करने की कोई बात नहीं है।[/su_expand]
[su_box title=”शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#fb3cf3″ radius=”0″][/su_box]
शिक्षामंत्री ने बताया कि राज्य सरकार शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है, सोमवार को ही उन्होंने राज्यभर में 4,416 आदर्श इंटर स्कूल स्थापित करने के लिए विभाग की एक संचिका पर हस्ताक्षर किया है। यह प्रस्ताव कैबिनेट में जाएगा और राज्य मंत्रिपरिषद से स्वीकृति मिलने के बाद राज्यभर में आदर्श स्कूल स्थापित कर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि उनकी यह कोशिश है कि गरीब विद्यार्थियों को निःशुल्क और बेहतर शिक्षा मिल सके। जब से जगरनाथ विधायक बने हैं तभी से वो गरीब बच्चों की उच्च शिक्षा पर होने वाले खर्च का वहन कर रहे हैं।