[su_box title=”टैंकर से अभी तक 1000 टन तेल बहने का अनुमान” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#fb3cf3″ radius=”0″][/su_box]
[su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f3482e”]MIRROR MEDIA[/su_button] : मॉरीशस में समुद्र का साफ़ पानी अब काला नजर आ रहा हैl वहीँ जब समुद्र का पानी काला हो गया तो मॉरीशस ने ‘पर्यावरणीय आपातकाल’ की घोषणा कर दी हैl दरअसल जापान के एक तेल टैंकर जहाज जो कि 25 जुलाई से मॉरीशस दक्षिणपूर्वी तट पर फंसा हुआ है और इसमें से कच्चे तेल का रिसाव हो रहा हैl जिसकी वजह से वहां का पानी काला पड़ गया हैl एक अनुमान के मुताबिक टैंकर से अभी तक 1000 टन तेल बह चुका हैl हालांकि इसके बाद से कई लोग इसकी सफाई करने में जुटे हुए हैl
[su_box title=”मॉरीशस के प्रधानमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांगी मदद” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#fb3cf3″ radius=”0″][/su_box]
सूत्रों के मुताबिक एमवी वाकाशिवो नामक यह तेल टैंकर 25 जुलाई से फंसा हुआ हैl वहीं मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद जगन्नाथ ने पर्यावरणीय आपातकाल की स्थिति घोषणा कर दी है और कहा है कि इससे देश के लिए खतरा पैदा हो गया हैl जगन्नाथ ने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मदद मांगी हैl पर्यावरण संरक्षण के लिए काम करने वाले ग्रीनपीस का कहना है कि इससे मॉरीशस में अब तक सबसे भयावह पर्यावरणीय संकट पैदा हो जाएगाl इससे समुद्री जीव जंतुओं के साथ ही पर्यावरण के लिए बड़ा खतरा पैदा हो गया हैl
[su_box title=”जापान लगातार टैंकर से हो रहे रिसाव को रोकने की दिशा में कर रहा है काम” style=”glass” box_color=”#080807″ title_color=”#fb3cf3″ radius=”0″][/su_box]
इधर इस बाबत जापानी तेल कंपनी एमवी वाकाशिवो ने भी एक बयान जारी कर मॉरीशस से माफ़ी मांगी हैl कंपनी का दावा है कि अब ही तक सिर्फ 1000 टन तेल का ही रिसाव हुआ हैl कंपनी ने कहा कि जो भी हो रहा है हम उसके लिए माफ़ी मांगते हैं और हमसे जो भी हो सकता है वो करने के लिए हम पूरी तरह तैयार हैंl जापान ने कहा है कि वे लगातार टैंकर से हो रहे रिसाव को रोकने की दिशा में काम कर रहे हैंl लेकिन ये बात भी सामने आ रही है कि टैंकर को डूबने से बचा पाना लगभग नामुमकिन है और स्थिति के ख़राब होने की आशंकाएं ज्यादा हैंl पीएम जगन्नाथ ने कहा कि अगर टैंकर पूरी तरह डूब जाता है तो स्थिति और बिगड़ जाएगी और समुद्र तटों पर तेल और ज्यादा इकठ्ठा होने लगेगाl
इसे भी पढ़े…
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]