[su_box title=”कुलभूषण जाधव केस मामले में भारतीय वकील रखे जाने की विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान से की मांग” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″][su_button url=”www.mirrormedianews.com” target=”blank” style=”3d” background=”#fd2e13″ color=”#f8f6f6″ radius=”0″ icon_color=”#171414″ text_shadow=”7px 38px 22px #f92c2c”]मिरर मीडिया[/su_button] : कुलभूषण जाधव केस मामले में भारत ने मुक़दमे के लिए भारतीय वकील रखे जाने को कहा हैl आपको बता दें कि इस मामले में भारत को अभी तक जाधव केस से जुड़े कागजात भी मुहैया नहीं कराए गए हैंl इस सन्दर्भ में भारत ने साफ किया है कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत से आए फैसले के दबाव में पाकिस्तान ने जाधव के लिए समीक्षा याचिका का दरवाजा जरूर खोला हो, लेकिन उसके लिए न्याय की स्थितियां नहीं बनाई गई हैंl विदेश मंत्रालय के मुताबिक, कुलभूषण जाधव को आईसीजे निर्णय के अनुसार स्वतंत्र और निष्पक्ष प्रक्रिया से न्याय मिले, इसके लिए पाकिस्तान के साथ कूटनीतिक माध्यमों से लगातार संपर्क में हैl विदेश मंत्रालय प्रवक्ता अनुराग श्रीवस्तव ने कहा कि हमने पाकिस्तान से कहा है कि कुलभूषण जाधव को मुकदमे में पैरवी के लिए भारतीय वकील मिलना चाहिएl[/su_box]
इसे भी पढ़े…
[su_posts template=”templates/teaser-loop.php” posts_per_page=”2″ tax_operator=”NOT IN” offset=”1″ order=”desc” ignore_sticky_posts=”yes”]
[su_box title=”इस्लमाबाद हाई कोर्ट ने खारिज की थी कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने की मांग को” style=”glass” box_color=”#0227fc” title_color=”#fafafd” radius=”0″]गौरतलब है कि पाकिस्तान ने भारत को अभी तक कुलभूषण जाधव को सुनाई गई सजा-ए-मौत और सैन्य अदालत में उसके कोर्ट मार्शल के दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए हैंl यहां तक कि कई बार मांगे जाने के बावजूद इन दस्तावेजों के साथ साथ उसके खिलाफ दर्ज कराई गई एफआईआर की प्रति भी उपलब्ध नहीं कराई गई हैl मालूम हो कि अंतर्राष्ट्रीय अदालत ने जुलाई 2019 में दिए फैसले में भारत के पक्ष में फैसला देते हुए कहा था कि कुलभूषण जाधव के लिए भारतीय अधिकारियों को काउंस्लर संपर्क की इजाजत दी जाएl साथ ही उसे दी गई सजा पर भी स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से समीक्षा का अवसर होना चाहिएl इधर इस्लमाबाद हाई कोर्ट ने बीते दिनों पाक कानून मंत्रालय की उस याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें कुलभूषण जाधव के लिए वकील नियुक्त करने की मांग की गई थीl इस मामले पर अदालत ने पाक कानून मंत्रालय को भारत उच्चायोग को एक बार फिर जाधव के लिए वकील नियुक्त करने के लिए आग्रह करने को कहा थाl[/su_box]