केंद्र सरकार राहुल गांधी को बदनाम करना बंद करे।।नही तो कांग्रेस का सड़क से लेकर संसद तक होगा उग्र आंदोलन।।

0

SR PRIME NEWS पुटकी : धनबाद प्रखंड काँग्रेस कमिटी के तत्त्वाधान में AICC के महासचिव के.सी वेणुगोपाल एवं झारखंड प्रदेश काँग्रेस कमिटी के अध्यक्ष श्री राजेश ठाकुर के निर्देशानुसार मंगलवार को धनबाद प्रखंड कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम रखा गया। धरने का मुख्य उद्देश्य केंद्र सरकार के द्वारा दुर्भावना के तहत सम्मान को धूमिल करने के उद्देश्य से काँग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी और अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गाँधी को केंद्रीय एजेंसियां ईडी, सीबीआई, इनकमटैक्स, का इस्तेमाल करके बार -बार पूछताछ के लिये बुलाकर आम जनता में उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है। धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुऐ धनबाद प्रखंड काँग्रेस के अध्यक्ष अवधेश पासवान ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार काँग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गाँधी से डरती है इसी लिये ईडी का इस्तेमाल कर रही है। प्रखंड अध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार के द्वारा आठ साल में लाया गया हर योजना GST, कृषि बिल, नोटबन्दी, और अब सेना में जाने वाले युवाओं के लिए अग्निपथ योजना सभी का जनता ने विरोध किया। क्योंकि सभी योजना केवल कॉर्पोरेट घराने के फायदे के लिये लाया गया , जिसमे जनता को केवल ठगा जा रहा है। कार्यक्रम में उपस्थित सभी काँग्रेस के कार्यकर्ता केंद्र सरकार की नीतियों के विरोध में जमकर नारे बाजी किये और कहा कि सरकार अगर विपक्ष के नेताओ खाश कर राहुल गाँधी को केंद्रीय एजेंसी ईडी सीबीआई के जरिए परेशान करेगी तो सड़क से लेकर संसद तक उग्र जनांदोलन किया जायेगा। कार्यक्रम में मुख्यरूप से प्रोफ़ेशनल काँग्रेस जिला अध्यक्ष प्रो डी. के .सिंह, अक्षयवर प्रसाद, कयूम खान, संजय सिंह चौधरी, संजय जायसवाल, जितेश सिंह, सुभ्रवरण तिवारी, गुड्डू खान, रामबिलास राम, जितेंद्र शर्मा, प्रियतम रवानी, नवीन पासवान, शक्तिपद पाठक, महाबीर महतो, निवारण महतो, अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला महासचिव सिकंदर ऐ आज़म, युवा कांग्रेस के सोनू यादव, बिट्टू कुमार सिंह, सेवालाल सोनकर, मुस्लिम अंसारी, अयूब खान, विशाल महतो, गणेश कुमार महतो, कौशल कुमार वर्मा, राजेन्द्र नोनिया, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

संवाददाता रबिश तिवारी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here