जमशेदपुर : कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन यूजी सेमेस्टर 05 और पीजी 03 के विद्यार्थियों के द्वारा लिये गए परीक्षा शुल्क को अंतिम सेमेस्टर में समायोजित करें और स्थानीय खर्च को पूरी तरह माफ करने की अधिसूचना 24 घण्टे के भीतर जारी करें अन्यथा विद्यार्थी परिषद् चरणबद्ध आंदोलन के लिये बाध्य होगा। उक्त बातें बिस्टुपुर स्थित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के विभाग कार्यालय में अभाविप झारखंड के प्रांत सह मंत्री बापन घोष ने कहा कि, कोल्हान विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग के द्वारा बार-बार कुछ न कुछ गड़बड़ी देखने को मिल रही है। कभी 90% विद्यार्थियों को प्रमोट कर दिया जा रहा है तो कभी जनरल पेपर के विद्यार्थियों की रिजल्ट ही नहीं आती।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुछ दिन पहले अधिकांश महाविद्यालय के प्राचार्य के माध्यम से परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंपा था। जिसमें कहा गया था कि इस कोरोना महामारी के वजह से अधिकांश लोगों की रोजगार चली गई है। यदि किन्हीं का रोजगार हो भी रहा है तो बहुत थी कम वेतन मिल रहा है। जिसके वजह से कॉलेज को विभिन्न शुल्क के नाम पर बड़ी रकम देने के लिए विद्यार्थियों के परिवार व विद्यार्थी सक्षम नहीं है। लेकिन कोल्हान विश्वविद्यालय अंतिम सेमेस्टर के विद्यार्थियों से सर्टिफिकेट के नाम पर 600 रुपये समेत कुल 1000 रुपये प्रत्येक विद्यार्थियों से लिया जा रहा है जो सरासर आर्थिक बोझ है। उन्होनें कहा कि विश्वविद्यालय सेमेस्टर 05 की शुल्क को सेमेस्टर 06 में समायोजित करें। कोरोना महासंकट के समय विद्यार्थियों को आर्थिक बोझ न देते हुए कोल्हान विश्वविद्यालय 24 घंटे के भीतर शुल्क माफ करने की अधिसूचना जारी करें अन्यथा परिषद् कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ आंदोलन करने के लिये बाधित होगी। जिसके पूरे जिम्मेदार कोल्हान विश्वविद्यालय प्रशासन होंगे।