कॉलेज में उड़ी नियमों की धज्जियांं, दाखिले के लिए विद्यार्थियों की उमड़ी भीड़

0

जमशेदपुर : करनडीह स्थित एलबीएसएम कॉलेज में ग्‍यारहवीं में एडमिशन के लिए अभ्यर्थियों की भीड़ उमड़ रही है। कोरोना के बढ़ते संंक्रमण के बीच ऑनलाइन दाखिले के विकल्‍प को छोड़कर सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर ऑफलाइन एडमिशन चलाया जा रहा है। जिससे कॉलेज के बाहर और अंदर में दाखिला लेने के लिए विद्यार्थियों का जमावड़ा लगा हुआ है। जहांं न तो कोई शारीरिक दूरी का पालन हो रहा है न ही तापमान की जांच की कोई व्यवस्था है। सोशल डिस्टेंस की खूब धज्जियांं उड़ रही है।

विद्यार्थी एक-दूसरे से सटकर खड़े हुए है। कुछ बच्चाें ने मास्क भी नहीं लगा रखा है। नियमों से बेखबर इन विद्यार्थियों को रोकने-टोकने वाला भी कोई नहीं था। बाहर भी कॉलेज प्रशासन की ओर से कोई इंतजाम नहीं किए गए है। काउंटरों के बाहर गोले नहीं बनाए गए, जिससे अभ्यर्थी उसी में खड़े होते। कॉलेज प्रशासन की इतनी बड़ी लापरवाही सवाल खड़ा कर रही है जब कोरोना इतनी तेज़ गति से आगे बढ़ रही है। इससे रोज़ाना मौतें भी हो रही है। ऐसे में किसी तरह की कोई व्यवस्था का ना होना ऐसा लग रहा जैसे कॉलेज प्रशासन को विद्यार्थियों की चिंता ही नहीं है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here